Home Chhattisgarh तिल्दा: ताराशिव मे हुआ शाला प्रवेशोत्सव, जन्म दिवस के औसर पर सरपंच...

तिल्दा: ताराशिव मे हुआ शाला प्रवेशोत्सव, जन्म दिवस के औसर पर सरपंच मनीष वर्मा ने किया नेवता भोज का आयोजन

119
0

तिल्दा नेवरा: तिल्दा ब्लॉक के ग्राम ताराशिव स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मे नव प्रवेशी शासकीय प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला, और हायर सेकेंडरी स्कूल में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा उपस्थित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता ताराशिव सरपंच मनीष वर्मा द्वारा किया गया विशेष अतिथि के रूप में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जाहिरे,जनपद पंचायत तिल्दा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक गोस्वामी उपस्थित रहें

शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर बच्चों को स्कूल ड्रेस, किताब पेन बाटा गया व तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया, साथ ही शाला परिसरो मे सभी उपयुक्त जगह पर वृक्षारोपण किया गया

02 जुलाई को जन्मदिन के अवसर पर सरपंच मनीष वर्मा द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला, मिडिल स्कूल के बच्चों को नेवता भोज मे खीर,पूड़ी, मिठाई, केला, मिक्सचर, पापड़ प्रदान किया गया हायर सेकेंडरी स्कूल ताराशिव के बच्चों के लिए नाश्ता वितरण किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभापति राजू शर्मा ने कहा की आजादी के 75 साल बाद भी स्कूलों में अगर शिक्षक,अतिरिक्त शाला भवन, या अन्य प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए अगर कमी हो तो जल्द बेवस्था मे सुधार करने की आवश्यकता है व्यक्ति पढेगा तो उसमे विवेक रहेगा अपने स्वास्थ्य और जीवनयापन के लिए धन कमाने की व्यवस्था कर लेगा, बेटियां सब जगह आगे होती जा रही है बेटों के ऊपर भी ध्यान देने शासन को प्लान बनाने के आवश्यकता है

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच मनीष वर्मा ने कहां की आप सभी के सहयोग से मेरा जन्मोत्सव अविष्मरणीय बन चुका है क्योंकि शाला मे आप सब के मध्य केक काटकर कर जन्मदिन मानना खास रहा, सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें, छात्र जीवन ही सबसे अनमोल समय है जिसमे व्यक्ति के जीवन की दशा और दिशा तय होती है सभी जमकर मेहनत करे! कार्यक्रम को बिईओ जाहिरे सर और सीईओ गोस्वामी सर ने भी सम्बोधित किया व बच्चों को निरंतर मेहनत करना ही सफलता की कुंजी बताया सबसे अच्छा जीवन विद्यार्थी जीवन को कहा! कार्यक्रम मे प्रायमारी, मिडिल, हायर सेकेंडरी स्कूल के सभी स्टाफ और बच्चे उपस्थित रहें व विद्यालय परिवार की और से अमिया धृतलाहरे ने आभार ब्यक्त करते हुए सरपंच मनीष वर्मा को नेवता भोज के आयोजन और अपना जन्मदिन बच्चों के बीच मनाने के लिए धन्यवाद प्रदान किया व सभी अतिथियों का स्कूल आगमन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here