Home Chhattisgarh एनएसयूआई ने जिला शिक्षा के लाचार व्यवस्था से नाराज होकर जिला शिक्षा...

एनएसयूआई ने जिला शिक्षा के लाचार व्यवस्था से नाराज होकर जिला शिक्षा व्यवस्था का शवयात्रा निकाल अंतिम संस्कार किया

72
0

डीईओ कार्यालय के सामने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जनाजा को आग लगाया है

रायपुर : लगातर एनएसयूआई द्वारा रायपुर में गैर मान्यता स्कूलों के खिलाफ डीईओ कार्यालय का घेराव किया जा रहा है आज है एनएसयूआई ने NSUI प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल के नेतृत्व में रायपुर जिला शिक्षा व्यवस्था का शव यात्रा निकाल कर श्रद्धांजलि दिया गया।एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने डीईओ कार्यालय के सामने बैठकर जमकर नारेबाजी किया ।एनएसयूआई लगातार जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देते आ रहे है पर ज्ञापन पर किसी भी प्रकार का जगाबनाही देने पर एनएसयूआई के डीईओ कार्यालय पहुंच आंदोलन किया है ।शवयात्रा प्रदर्शन में प्रदेश सचित कुणाल दुबे, मोनू तिवारी, केशव सिन्हा , वाइस चेयरमैन पुनेश्वर लहरे, विधानसभा अध्यक्ष अनुज शुक्ला, विशाल मानिकपुरी, जिला महासचिव रजत ठाकुए , शुभम शर्मा , भक्तेश्वर वैष्णव , सुजीत सुमेर, मनीष बांधे, तनिष्क मिश्रा ,अंकित बंजारे , अभिनव बांधे, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे

ये है पूरा मामला एनएसयूआई का कहना है लगातार राजधानी में गैर मान्यता स्कूल चल रहे है KPS के ज्यादातर स्कूलों के पास मान्यता नहीं है। रायपुर में बड़ी संख्या में ऐसे प्ले स्कूल भी चलाए जा रहे हैं, जिनकी न तो मान्यता है और न ही दिशा निर्देशों के अनुसार उन स्कूलों का संचालन हो रहा है।जिला शिक्षा अधिकारी पर संरक्षण का आरोपNSUI का आरोप है कि, स्कूलों में चल रही इस धांधली को रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल संरक्षण दे रहे हैं। उनके ही इशारे पर इन स्कूलों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं हो रहा है। ये बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।राजधानी रायपुर के गली-मोहल्लों में चल रहे निजी स्कूलों की मान्यता को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत मिली थी। जांच के बाद पता चला कि 16 में से सिर्फ 2 स्कूलों को ही मान्यता मिली हुई है। बाकी अन्य के पास मान्यता नहीं है।जिसके बाद से ही NSUI ने प्रदर्शन कर गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। लगभग महीने भर पहले बिना मान्यता के संचालित होने वाले चैतन्य टेक्नो स्कूल की अमलीडीह ब्रांच को जिला शिक्षा अधिकारी ने सील किया था।मान्यता के बिना छात्रों को एडमिशन देने के कारण स्कूल की दो ब्रांच पर 1-1 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है। लेकिन निजी प्रबंधन के स्कूलों पर कार्रवाई नहीं होने पर NSUI लगातार जिला शिक्षा अधिकारी से कार्रवाई की मांग कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here