Home Breaking स्कूल में लगा ताला समय से पहले,शिक्षक हुए नौ दो इग्यारा,बच्चों की...

स्कूल में लगा ताला समय से पहले,शिक्षक हुए नौ दो इग्यारा,बच्चों की नींव ही जब कमजोर रहेगी तो आगे बच्चे कैसे बढ़ सकते है

77
0
Oplus_131072

स्कूल में लगा ताला समय से पहले, शिक्षक हुए नौ दो इग्यारा

न्यूज डेस्क मध्य प्रदेश: उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली जनपद के ग्राम पंचायत बेली की है बता दे कि बच्चों की शिक्षा की नींव मजबूत हो इसके लिए पालक अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजते है। लेकिन बच्चों की नींव ही जब कमजोर रहेगी तो आगे बच्चे कैसे बढ़ सकते है शिक्षा की नींव मजबूत करने की वजह स्कूल में पदस्थ शिक्षक विद्यार्थियों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे है।जी हां एक ऐसा ही मामला बिरसिंहपुर पाली ब्लॉक अंतर्गत आने बेली गाँव की है शासकीय उच्चतर प्राथमिक शाला व साशकीय माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षकों ने विद्यालय संचालन के लिए शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा को दरकिनार कर अपनी सुविधा से विद्यालय संचालित कर रहे।

बता दे कि विद्यालय खुलने का समय सुबह 10:30 से शाम को 4:30 तक का रहता है लेकिन वही जब विद्यालय पहुंचे पत्रकारों ने देखा कि 3:30 पर ही बेलि ग्राम पंचायत की शासकीय माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला विद्यालय में ताला लटका रहा कहीं नहीं छात्रों के भविष्य के साथ विद्यालय के हेड मास्टर व शिक्षकों के द्वारा उनके भविष्य के साथ किस तरह से खिलवाड़ किया जा रहा है इस विद्यालय में लगा ताला ही बता सकते हैं वही जब इस मामले को लेकर हमने फोन के माध्यम से जन शिक्षक वीरेंद्र गर्ग से जानना चाहत उनका कहना था कि यदि इस प्रकार हुआ है तो मैं इसकी जानकारी लेकर कार्यवाही करूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here