Home Chhattisgarh पत्रकारों के हितों के लिए पत्रकार प्रेस परिषद एक बड़ा विकल्प: चेयरमैन...

पत्रकारों के हितों के लिए पत्रकार प्रेस परिषद एक बड़ा विकल्प: चेयरमैन ऋषभ मिश्रा आजाद…

95
0

न्यूज डेस्क बेमेतरा : छत्तीसगढ़ से पत्रकारिता मे प्रथम बेमेतरा छत्तीसगढ़ से पत्रकार (सम्पादक ) जो उतराखंड देवभूमि राज्य में दो बार पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य और अपनी लेखनी से विजय कुमार देशलहरे को सम्मानित किया गया…

उमाशंकर दिवाकर गर्वित मातृभूमि रायपुर छत्तीसगढ़ – पत्रकार प्रेस परिषद द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का 18 वां वार्षिकोत्सव मनाया गया
पत्रकारिता के बदलते परिदृश्य में पत्रकारों के हितों एवम् उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता एवम् मशहूर अखबार पछुवादून विकास के 18 वा वार्षिकोउत्सव (चौधरी जवाहर फार्म हाउस) सेलाकुई देहरादून में बड़े धूम धाम से मनाया गया।

एक लाख रुपए का सदस्यों को मिलेगा स्वास्थ्य लाभ की सुविधा…

इस कार्यक्रम में देश अलग अलग राज्यों के पत्रकारों ने प्रतिभाग किया जिसमें की बतौर मुख्य अतिथि करुणेश जी महाराज श्रीधाम वृन्दावन मथुरा ने शिरकत की व बताया कि हमारी संस्कृति अनुकरणीय है नई पीढ़ी को जागरूक करना बहुत जरूरी है आगे पत्रकार प्रेस परिषद के चेयरमैन ऋषभ मिश्रा आजाद ने अवगत कराया कि जो भी पत्रकार, वर्तमान में पत्रकार प्रेस परिषद से जुड़ता है व 20 से अधिक सदस्य बनाता है तो उसे व उसके परिवार को संगठन की ओर से 1 एक लाख रुपए का स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही सदस्य बनने पर 2 लाख 25 हजार का बीमा भी मुहैया
कराया जाएगा अपने उद्द्वबोधन में उन्होंने यह भी बताया कि पत्रकार प्रेस परिषद समाज में हो रहे पत्रकारों से साथ अन्याय, शोषण, दुर्व्यवहार के प्रति उनको सुरक्षा भी प्रदान करेगी। इसी बीच पछुवादून विकास अखबार की 18 वीं वर्षगांठ मना कर विमोचन भी किया पत्रकार प्रेस महासंघ के नेशनल सेक्रेट्री सर्वेद्र सिंह चौहान ने सभी पत्रकारों को सफल आयोजन की शुभ कामनाएं प्रेषित की। पत्रकार प्रेस परिषद के प्रदेश अध्यक्ष कार्यवाहक रवि अरोड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार पत्रकारों की हितों को नजर अंदाज न करें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भारतीय व्यापार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष शर्मा जी ने अवगत कराया कि पत्रकार समाज का एक आइना होता है इसलिए उनके अधिकारों का संरक्षण जरूरी है। कार्यक्रम में पत्रकार प्रेस महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम प्रताप मिश्रा ने सभी पत्रकारों को शुभ कामनाएं प्रेषित की। लोकगायक मनमोहन बधाणी संस्था ने भी पंजाबी एवम् गढ़वाली संस्कृति पर आधारित गीतों की प्रस्तुती दी। साथ ही शिवालिक एकडेमी स्कूल एवं युधिष्ठिर पब्लिक स्कूल के बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक एवम् मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। अलग अलग राज्यों से पहुंचे पत्रकारों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here