Home Breaking प्रेमिका की हत्या कर शव को कार में लेकर ठिकाने लगाने घूम...

प्रेमिका की हत्या कर शव को कार में लेकर ठिकाने लगाने घूम रहा था आशिक,पेड़ से जा टकराई कार तो हो गया नृसंश हत्या का खुलाशा

248
0
Oplus_131072

प्रेमिका की हत्या कर शव को कार में लेकर ठिकाने लगाने घूम रहा था आशिक,पेड़ से जा टकराई कार तो हो गया नृसंश हत्या का खुलाशा

न्यूज डेस्क मध्य प्रदेश: ख़बर मध्यप्रदेश के उमरिया से है जिसको सुनकर हो जायेंगे हैरान एक सिरफिरे आशिक की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,जिसमे प्रेमी ने शादी शुदा प्रेमिका की हत्या कर शव को कार में रखकर ठिकाने लगाने के चक्कर में घूमते समय कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से हो गया मामले का खुलासा ,मालमा उमरिया जिले के घुनघुटी थाना चौकी क्षेत्र की है,जहां कार में युवती का शव पुलिस ने बरामत करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक उमरिया जिले के मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम चेचरिया का रहने वाला प्रेमी सूरज पनिका का अनूपपुर जिले की रहने वाली ममता पनिका से बीते चार सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। , प्रेमिका ममता का बीते अप्रैल माह में कहीं और विवाह हो गया जिसके कारण सिरफिरे प्रेमी के खतरनाक मनसूबे पाल लिए और गुरुवार की रात वह अमरकंटक में बीएड की पढ़ाई कर रही प्रेमिका को कार में लेकर निकला और चाकू से उसकी हत्या कर शव को कार में रखकर उमरिया की ओर आ रहा था तभी घुन घुटी के जंगल में कार अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे उतर गई और पेड़ो के बीच फंस गई इस घटना को नजदीक से गुजर रहे ग्रामीण ने देखा और उसकी मदद के आये लेकिन गाड़ी के पीछे की सीट में शव देखकर उसने पुलिस को इसकी सूचना दे दी,जिसके बाद पकड़े जाने के डर से घबराए प्रेमी ने अपने पास रखे तेजाब को ही पी लिया हालांकि मौके पर पंहुची पुलिस ने आरोपी को तत्काल मेडिकल कॉलेज भिजवाया जहां उसका उपचार किया जा रहा है घटना की जानकारी लगते ही शहडोल ज़ोन की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर उमरिया उप पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीओपी शिव चरण बोहित,थाना प्रभारी मदन लाल मरावी घुनघुटी चौकी प्रभारी भूपेंद्र पंत घटना स्थल पर उपस्थित होकर कार्यवाही शुरू की बता दे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने कहा इस नृसंश हत्या की हमारी पुलिस पुरो गहनता और निष्ठापूर्वक विधि विधान और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जांच कर माननीय न्यायालय में साक्ष्य प्रस्तुत कर सके जिसके अपरारधी को सजा मिल सके दिवंगत आत्मा को न्याय मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here