तिल्दा नेवरा: 21 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 10 वी बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।आयोजन कोहका प्राइमरी/मिडिल स्कूल परिसर में सुबह प्रातः 07 बजे से 08 बजे तक हुआ |योग दिवस के सामूहिक योग कार्यक्रम में कोहका मिडिल स्कूल के हेडमास्टर ध्रुव सर लक्ष्मी नारायण वर्मा सोनी जी रमेश वर्मा बौद्धिक प्रान्त प्रमुख विवेक गोस्वामी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तिल्दा विजय ठाकुर अध्यक्ष किसान मोर्चा तिल्दा ग्रामीण उपसरपंच तुलाराम सचिव प्रदीप वर्मा अमित बंजारे एवं ग्रामीणों की उपस्थित रहे।
विजय ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बौद्धिक प्रान्त प्रमुख नारायण वर्मा के आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ।विवेक गोस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 177 देशों के सामने योग की महत्ता के बारे मे अपनी बात रखी उसके बाद 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया गया । योग करने से शारीरिक थकान के साथ-साथ मानसिक तनाव भी दूर होता है.।इस दिन योगा के लाभों को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने का काम करते हैं। इस वर्ष का थीम ’’एक विश्व एक स्वास्थ्य“ रखा गया है।