Home Breaking तिल्दा ब्लाक अंतर्गत आने वाले बाड़ प्रभावित ग्राम का तहसीलदार ने किया...

तिल्दा ब्लाक अंतर्गत आने वाले बाड़ प्रभावित ग्राम का तहसीलदार ने किया निरीक्षण,40 तैराकों की सूची ट्रेनिंग के लिए तैयार

108
0

तिल्दा नेवरा: रायपुर कलेक्टर और तिल्दा एसडीएम प्रकाश टंडन ने निर्देश पर तिल्दा ब्लाक अंतर्गत आने वाले बाड़ प्रभावित क्षेत्र का तहसीलदार ज्योति मसियारे ने किया निरीक्षण।आप को बता दे की आज सुबह 8.30 बजे तिल्दा तहसील अंतर्गत आने वाले बाढ़ प्रभावित ग्राम लखना का तहसीलदार कर दिशा निर्देश जारी किए। ग्राम के ग्रामीणों और तैराको से भी चर्चा की.

तहसीलदार ज्योति ने बताया की 40 तैराकों की सूची ट्रेनिंग हेतु तैयार किया जा रहा है और बाढ़ में बचाव हेतु तैयारी तथा सावधानी हेतु दिशा निर्देश दी गई।

ग्राम पंचायत लखना भ्रमण के दौरान ज्योति मसियारे ने लखना स्थित आंगनबाड़ी का निरीक्षण की जहा 32 में 13 बच्चे उपस्थित पाए गए। साथ ही सभी बच्चों को पोष्टिक आहार देने के लिए निर्देशित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here