Home Breaking गैर मान्यता स्कूलों के खिलाफ एनएसयूआई ने आखों में काली पट्टी बांध...

गैर मान्यता स्कूलों के खिलाफ एनएसयूआई ने आखों में काली पट्टी बांध कर घेरा डीआईओ कार्यालय

42
0

रायपुर : लगातार राजधानी रायपुर में गैर मान्यता स्कूलों का संचालन किया जा रहा है जिसके खिलाफ एनएसयूआई प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल के नेतृत्व में डीआईओ कार्यालय का घेराव किया।नियमानुसार छत्तीसगढ़ अशासकीय स्कूल विनिमयन अधिनियम 1975. निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत मान्यता प्राप्त किया बिना रकूल का संचालन किया जा रहा है, इन स्कूलों में फीस नियामक अधिनियम 2020 का भी पालन नहीं किया जा रहा है.इन्ही में से कृष्णा किड्स एकाडमी चैतन्य टेक्नो स्कूल जैसे आदि स्कूल गैर मान्यता स्कूलों का संचालन कर रहे है ।हेमंत पाल ने आरोप लगाया की राजधानी में गली मोहल्ले में केपीएस के अनेक गैर मान्यता स्कूल चलाया जा रहा है एनएसयूआई लगातार इसकी सूचना कारवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को देते रहा है पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कोई कारवाई नही किया जाता है जिसको लेकर एनएसयूआई ने काली पट्टी बांध कर डीआईओ कार्यालय का घेराव किया है।अगर स्कूल खुलने तक ऐसे गैर मान्यता स्कूलों को मान्यता नहीं मिला तो एनएसयूआई ऐसे स्कूलों पर तालाबंदी करेगी ।प्रदर्शन में प्रदेश सचिव कुणाल दुबे मोनू तिवारी , वाइस चेयरमैन पुनेश्वर लहरे, जिला सचिव गावेश साहू विधानसभा उपाध्यक्ष विकाश पांडे, मनीष बांधे,तनिष्क मिश्रा अंकित बंजारे , आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here