Home Breaking अवेध शराब पर कार्यवाही,गुजरात मे शराबबंदी के बावजूद बेधड़क गुजरात जा रही...

अवेध शराब पर कार्यवाही,गुजरात मे शराबबंदी के बावजूद बेधड़क गुजरात जा रही शराब,आबकारी विभाग लगा था मामले को छुपाने में

86
0
Oplus_131072

अवेध शराब पर कार्यवाही,गुजरात मे शराबबंदी के बावजूद बेधड़क गुजरात जा रही शराब,आबकारी विभाग लगा था मामले को छुपाने में

झाबुआ मध्य प्रदेश : ग्वालियर से गुजरात जा रही थी शराब पुलिस व आबकारी विभाग आमने सामने कोन करेगा कार्यवाही लगातार बड़ी तादाद में मध्यप्रदेश से गुजरात अवेध शराब की बड़ी खेप लगातार जा रही है पूर्व में भी पिटोल पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुवे अवेध शराब जपत की थी 27 मई को पुनःपुलिस द्वारा दोपहर 1 बजे लाखो रुपये की अवैध शराब से भरे 1 ट्रक को पुलिस ने पकड़ा ओर कार्यवाही शुरू की बाद में पुलिस द्वारा 7 अन्य ट्रक को पकड़ा ओर आबकारी विभाग को सूचना दी इन 6 शराब से भरे वाहनो की समय सीमा समाप्त हो चुकी थी जिसमे लगभग 15 करोडो की लागत की हाई रेंज इंपिरियल ब्लू शराब भरी हुई थी फिलहाल कार्यवाही को लेकर असमंजस की स्थित बनी हुई है वही आबकारी विभाग के जिम्मेदार कार्यवाही के नाम पर सभी ट्रैकों का परमिट रिनुअल करने की बात पर जोर देकर मामला टालमटोल करते नजर आ रहा हैयही वजह हैं कि आबकारी विभाग मामले में कार्यवाही की बजाय परमिट की अवधि बढ़ाने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ रहा है।

दूसरी तरफ पुलिस 1 ट्रक का माल जप्त कर कार्रवाई कर चुकी है व अन्य 7 ट्रैकों के माल का परमिट समय सीमा समाप्त होने की बात कह कर कार्रवाई करने की बात कह रही है आबकारी विभाग और पुलिस विभाग दोनों कार्रवाई को लेकर आमने-सामने नजर आ रहा है फिलहाल देर रात तक दो ट्रक झाबुआ थाने की पिटोल चौकी पर जप्त कर पुलिस ने खड़े करवाये है वही अन्य 6 ट्रक आपका विभाग जिला मुख्यालय पर आबकरी विभाग ले कर रवाना हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here