न्यूज डेस्क कवर्धा : दर्दनाक हादसा, पिकप पलटने से 15 लोगों की मौत, तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे बैगा आदिवासी, बाहपानी के पास खाई में गिरी पिकप, पिकप में 25-30 लोगों की मौजूदगी की खबर मिल, 15 लोगों की मौके पर मौत, सभी कुई के रहने वाले बताया जा रहा, पंडरिया विकासखण्ड के कुकदूर का मामला।
घटना के बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने X पर ट्वीट किया कि कवर्धा में मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलटने से 15 लोगों के निधन की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। शर्मा ने कहा मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपनों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है।
वही दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने ट्वीट किया कि पंडरिया मे तेन्दु पत्ता तोड़ कर वापस आ रहे 15 मजदूरों की सड़क हादसे मे दुःखद मौत की खबर विचलित करने वाली है। सभी मृतकों को विनम्र श्रद्धांजली,ऐसी सूचना है की इस हादसे मे कुछ मजदूर घायल भी हुए है, बैज ने कहा मै प्रशासन से आग्रह करता हू घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था की जाय। मृतकों के परिजनों को बिना देर किये सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाय।