3 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में दो हेड कांस्टेबल सस्पेंड
न्यूज डेस्क मध्यप्रदेश : आगर कोतवाली थाने में पदस्थ दो हेड कांस्टेबल पर ₹3 लाख की रिश्वत लेने के आरोप का मामला सामने आया है, जिसमें दोनों हेड कांस्टेबल द्वारा जमीन खरीदी बिक्री में हुई धोखाधड़ी के मामले प्रकरण दर्ज करने को लेकर फरियादी से ₹3 लाख की रिश्वत ली गई थी, यह मामला जब आगर विधायक मधु गहलोत के कार्यालय तक पहुंचा तो आगर विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ आगर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया और दोनों हेड कांस्टेबल पर कार्रवाई और पैसे वापस लौटने की मांग की गई इस दौरान विधायक व पुलिस अधीक्षक के बीच काफ़ी देर तक बहस भी हुई।
विधायक के प्रदर्शन के दौरान आगर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा दोनों हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई और मामले को जांच में लिया है।बता दें कि फरियादी नरेंद्र सिंह ठाकुर पिता खुमान सिंह ठाकुर निवासी माली खेड़ी रोड आगर और हंसा बंसिया पिता गिरिराज बंसिया निवासी पाल रोड मास्टर कॉलोनी आगर द्वारा जमीन खरीदी बिक्री में धोखाधड़ी करने के मामले में करीब 02 माह पूर्व आगर कोतवाली थाने पर एजाज खान पिता रहमान खान निवासी नरसिंह मंदिर रातोडिया तालाब के पास आगर के खिलाफ आगर कोतवाली थाने पर एक शिकायती आवेदन दिया था। जिसमें पुलिसकर्मी एजाज खान पर एफआईआर दर्ज नहीं कर रहे थे।
पुलिस द्वारा एजाज खान पर प्रकरण दर्ज करने के बदले आवेदक से ₹03 लाख की मांग की जा रही थी, इसके बाद 15 मई 2024 को आवेदक द्वारा आगर कोतवाली थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल राधेश्याम कारपेंटर और हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह भाटी को ₹03 लाख की रिश्वत दी गई, इसके बाद पुलिस द्वारा 15 मई 2024 को एजाज खान के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया गया। इसके बाद आवेदक द्वारा पुलिस द्वारा इस तरह रिश्वत लिए जाने की बात आगर विधायक मधु गहलोत क़ो बताई गई तब पुलिस द्वारा ली गई रिश्वत से नाराज आगर विधायक अपने जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ आगर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया और दोनों पुलिसकर्मी पर कार्रवाई और पैसे वापस लौटने की मांग की गई।विधायक द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन के दौरान आगर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा दोनों हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई और मामले की जांच कर पैसे वापस लौटने की भी बात कही गई, वही विधायक द्वारा मीडिया से चर्चा करते हुए कहा गया कि पुलिस द्वारा अगर 02 घंटे के भीतर पैसे वापस नहीं लौटाए गए तो उनके द्वारा मामले को सीएम तक पहुंचाया जाएगा।