पटरानी में करंट लगने से दो भाइयों की मौत ,क्षेत्र में मातम तार फेंसिंग में बिजली का तार टूट कर फंसा, तार फेंसिंग में करंट उतरने से गई दोनों भाईयो की जान
न्यूज डेस्क मध्यप्रदेश : खातेगांव हरणगांव पुलिस थाना क्षेत्र के पटरानी में सोमवार सुबह करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई,।पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप कर मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।हरणगांव थाना प्रभारी शुभम परिहार ने बताया कि सोमवार सुबह राजू पिता मदन बरेला (25 ) व उसका भाई आकाश पिता मदनलाल (23) की करंट लगने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हरणगांव पुलिस थाना पहुंचकर श्याम पिता देवी सिंह बारेला उम्र 35 वर्ष ने बताया कि मे खेती व मजदूरी करता हूँ। मेरे बड़े भाई मदन बारेला ने प्रेमनारायण मीणा के खेत में पत्ती (हिस्सेदारी) से मुंग बोये है। प्रेमनारायण मीणा का खेत हमारे टप्पर से दो खेत छोड़कर दक्षिण दिशा में है। आज दिनांक 13.05.24 को सुबह करीब 08.30 बजे मैं मेरे टप्पर था कि उसी समय मुझे प्रेमनारायण मीणा के खेत तरफ से मैरे बड़ेभाई मदन के लड़के राजू की पत्नि कावा की चिल्लाने की आवाज सुनाई दी तो मैं दौड़कर प्रेमनारायण के खेत तरफ गया औरदेखा कि खाखरे के पेड के पास प्रेमनारायण के खेत की मेड की तार फेिनसिंग में ऊपर राजू और नीचे राजू का छोटा भाई आकाश फंसा हुआ था। दोनों की मृत्यु हो गई थी। चिल्लाचोट की आवाज सुनकर मेरे परिवार के एवं गांव के लोग वहा पर आगये। मैने देखा कि खाखरे के पेड़ से निकली हुए बिजली के तीन वायर में से एक वायर टुटकर तार फेनसिंग में फंसा हुआ था।फिर मैने लाइनमेन को फोन लगाकर लाईट(बिजली) बंद करवाई। फिर मैने लोगो की सहायता से राजू और आकाश के शव को तार फेनसिंग में से निकालकर वही पास में नंदकिशोर पंडा के खेत में रखवाये और पुलिस को सूचना दी जो पुलिस मौके परआई। राज़ू और आकाश की मृ्यु तारफेनसिंग में बिजली का करंट लगने से हुई है। पुलिस ने दोनों के शवों का पीएम करा कर मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है उधर घटना के बाद पूरे पटरानी क्षेत्र में मातम छा गया परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।