Home Breaking गेहूं खरीदी केंद्रों पर गेहूं में पानी भरकर किया जा रहा सरकारी...

गेहूं खरीदी केंद्रों पर गेहूं में पानी भरकर किया जा रहा सरकारी वेयरहाउस में शिफ्ट….देखिए विडियो

78
0
Oplus_131072

जिले के गेहूं खरीदी केदो पर गेहूं में पानी भरकर किया जा रहा सरकारी वेयरहाउस में शिफ्ट..

न्यूज डेस्क मध्यप्रदेश : सागर जिले के सनौधा के सरकारी खरीदी केंद्र पर गेहूं की बोरियों को पानी से सींचने का मामला सामने आया है जागरूक ट्रक ड्राइवर ने किया खुलासा, परसोरिया स्थित एक सरकारी खरीदी केंद्र पर गेहूं की बोरियों को पानी से सींचने के की वीडियो भी वायरल हो रहा हैं. बता दे की यह वीडियो परसोरिया स्थित जेके वेयरहाउस में संचालित गेहूं खरीदी केंद्र का हैं इस केंद्र के प्रबंधक हेमंत तिवारी हैं. सूत्रों की माने तो जेके वेयर हाउस परिसर में चल रहे इस केंद्र ने 333 क्विंटल गेहूं खरीदा है जिसे साइन खेड़ा स्थित सरकारी वेयरहाउस पर ट्रांसफर करने का क्रम जारी हैं .

वायरल हो रहे वीडियो को जागरूक एक ट्रक ने बनाया है दरअसल यह ट्रक साइंखेड़ा वेयरहाउस के लिए गेहूं लोड करने पहुंचा था तभी उस ट्रक ड्राइवर कंडक्टर की निगाह उस पर पड़ गई उन्होंने तत्काल ही वीडियो बना लिया इसके बाद दोनों बहानें से बगैर लोड कराए अपना ट्रक लेकर वेयर हाउस से बाहर आ गए और ट्रक मालिक को वीडियो भेज दिया जहां से यह वीडियो फुट कंट्रोलर एवं सिविल सप्लाईज ऑफिसर अनिल तंतुवाय तक पहुंच गया, तंतुवाय ने मौके पर जेएसओ निशांत पांडे को भेजा तो उन्हें गेहूं की बोरियां पानी से तर मिली इसके बाद मौके पर ही पंचनामा बनाकर समिति प्रबंधक हेमंत तिवारी से जवाब मांगा गया.

बता दे कि पिछले दिनों भी चनौआ वेयरहाउस में रखे शासकीय गेहूं में स्प्रे के नाम पर गेहूं गिला करने का मामला सामने आया था उसमें भी अधिकारियों ने अत्यधिक लीपा पोती की थी जबकि विभागीय मंत्री ने इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को जांच के आदेश जारी किए थे लेकिन उसके बावजूद भी मामले को ठंडे बस्ते में कर दिया गया था अब देखना होगा कि खरीदी केंद्र संचालक के खिलाफ कौन सी कठोर कार्रवाई होती है या फिर रसूख के दम पर कार्रवाई से बच निकलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here