स्कूटी दिलाने का प्रलोभन देकर गलत काम के लिए विवश करने वाली महिला आरोपियां गिरफ्तार
न्यूज डेस्क छतरपुर : छतरपुर कोतवाली थाना अंतर्गत दिनांक 18 मार्च 2024 को रात्रि में नाबालिग बालिका के पैर में गोली लगने की सूचना पर घायल बालिका को अस्पताल पहुंचा कर शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश एसपी छतरपुर द्वारा दिए गए थे जिसपर कार्यवाही करते हुए कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कूजूर के नेतृत्व में गोली मारने वाले मंजू पटेरिया को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है
एसपी अगम जैन ने उक्त अपराध की समीक्षा करते हुए सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु गठित संयुक्त पुलिस टीम को निर्देशित किया था प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु दस हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था नाबालिग बालिका को उपचार के बाद काउंसलिंग के दौरान नाबालिग के कथन अनुसार महिला थाना छतरपुर में संबंधित आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था नाबालिग बालिका उम्र 16 साल से महिला आरोपियां संतोषी तिवारी से परिचय होने से यहां आई थी आरोपियां द्वारा नई स्कूटी का प्रलोभन भी दिया गया था बालिका के छतरपुर आते ही महिला आरोपियां संतोषी द्वारा नाबालिग को बंधक बनाकर गलत काम करने के लिए विवश किया गया
चिकित्सकीय रिपोर्ट पीड़िता एवं पीड़िता के परिजनों के कथनों भौतिक साक्ष्य एवं तकनीकी साक्ष्य के अनुसार संबंधित आरोपियों में आदतन अपराधी हरि सिंह रक्कू उर्फ राकेश गोस्वामी, एवं मंजू पटेरिया को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है उक्त प्रकरण की मुख्य महिला आरोपी संतोषी तिवारी जिस पर थाना कोतवाली में 7 अपराध सहित उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में अनैतिक देह व्यापार सहित अन्य अपराध पंजीबद्ध है को महिला पुलिस थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री एवं पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया।