Home Breaking लोकतंत्र के सिपाही चले मतदान कराने,जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गुलाब का फूल...

लोकतंत्र के सिपाही चले मतदान कराने,जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गुलाब का फूल देकर मतदान कर्मियों का हौसला बढ़ाया गया एवं मतदान दलों को रवाना किया गया…..देखिए विडियो

214
0

तिल्दा नेवरा : लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए मतदान 7 मई 2024 मंगलवार को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक संपन्न होना है। इससे पहले मतदान कर्मियों द्वारा चिलचिलाती धूप में वोटिंग मशीन के साथ लोकतंत्र के महापर्व को संपन्न कराने के लिए अपने-अपने मतदान केंद्र की ओर जिला निर्वाचन अधिकारी रायपुर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह द्वारा गुलाब का फूल देकर मतदान कर्मियों का हौसला बढ़ाया गया एवं मतदान दलों को रवाना किया गया।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की बची हुई 7 सीटों पर 7 मई 2024 मंगलवार को मतदान संपन्न होना है। जिसमें रायपुर, सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, महासमुंद, बिलासपुर एवं जांजगीर _चांपा लोकसभा सीट शामिल है।

चुनाव आयोग द्वारा कुछ मतदान केंद्रों को संगवारी मतदान केंद्र के रूप में भी बनाया गया है ।तथा कुछ मतदान केंद्रों को अलग-अलग थीम में सजाकर आकर्षक बनाया गया है। निर्वाचन आयोग द्वारा पहले से ही मतदाता जागरूकता के रूप में अनेक कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहे हैं। ताकि मतदाता अपनी मत का अधिक महत्व समझते हुए शत प्रतिशत मतदान कर सके । इसी तरह स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्राम स्तर, ब्लॉक स्तर तथा जिला स्तर पर अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। कुछ मतदान केंद्रों को अलग-अलग रंगों से सजाया गया है जैसे गुलाबी रंग, हरे रंग की थीम पर सजाया गया है ।

कुछ आदर्श मतदान केंद्रों पर सेल्फी जोन भी बनाया गया है। ताकि मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा हो और अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्रों में मतदाताओं की जानकारी हेतु किए गए दीवार लेखन, दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैम्प, शौचालय, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं का प्रत्येक मतदान केंद्रों पर व्यवस्था किया गया है। मतदाता जब मतदान केंद्र मे मतदान करने जाए तो तेज धूप और भीषण गर्मी से बचने के लिए आवश्यक सामग्री और तरल पेय पदार्थ का उपयोग करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here