तिल्दा नेवरा : तीसरे चरण के मतदान को लेकर जिला निर्वाचन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है रायपुर लोकसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत तुलसी नेवरा में भी सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था की गई है मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले मतदाताओं को गर्मी में परेशान न होना पड़े, इसके लिए मतदान केंद्रों पर खास इंतजाम भी किए जा रहे हैं जिलों में गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर जलजीरा, आम का पना, छाछ, शरबत, पीने के लिए ठंडा पानी, शामियाना, बैठक व्यवस्था, दवाइयां सहित अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है।
सरपंच गुलाब सिंह यदु ने बताया कि इसके साथ ही दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाताओं को कतार में खड़ा न होना पड़े, उनका तुरंत मतदान हो जाए, इसकी भी व्यवस्थाएं की गई हैं।
गुलाब सिंह यदु ने 7 मई को होने वाले मतदान के लिए ग्राम के सभी मतदाताओं से उत्साह के साथ मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि मतदान केंद्रों पर आये मतदाताओं को गर्मी में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
इसके व्यापक इंतजाम किए गए हैं।इसके साथ ही हाई स्कूल मैदान तुलसी नेवरा मतदान केंद्र में गर्मी को ध्यान में रखते हुए पानी, धूप से बचने की व्यवस्था और शौचालय कि व्यवस्था की गई है। मीडिया से बातचीत करते हुए ग्राम पंचायत तुलसी नेवरा सरपंच गुलाब सिंह यदु ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान दिवस के दिन कड़ी धूप में मतदातावो को किसी भी प्रकार की कोई समस्यावो का सामना न करना पड़े जिसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से तैयारियां पूरी कर ली गई है।