Home Breaking तिल्दा:प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा दस दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का...

तिल्दा:प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा दस दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का शुभांरभ

111
0

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा दस दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का शुभांरभ

हिरनी – रावन: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय हिरमी द्वारा ज्ञानोदय शिशु मंदिर स्थित केंद्र में 02 मई से 08 मई तक चलने वाले 07 दिवसीय बाल व्यक्त्तित्व विकास के लिए समर कैम्प कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जलन कर किया गया अतिथि आशुतोष खरे ( अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र ग्रामीण विकास विभाग अधिकारी जी ) ने कहा कि बच्चों का व्यक्त्तिव विकास के लिए शारीरिक विकास के साथ-साथ बौद्धिक व मानसिक विकास का होना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने सभी बच्चों को अधिक से अधिक लाभ लेने को कहा है।नमिता दीदी ने कहा कि माता-पिता जब भी अपने बच्चों को उपहार दे तो सही शिक्षा ढें। शिक्षा का मतलब पढ़ाई, लिखाई ही नहीं वरन उच्च संस्कार की आवश्यकता की बात है। दिलेश्वर मढ़रिया ने कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते है। यहीं वह समय होता है जब बच्चों में उच्च सर्वांगीण विकास के लिए संस्कार दिये जाए तो वो भविष्य मे उनके काम आते हैं जो बाद में समाज के आदर्श व्यक्ति कहलाते है। पी आर वर्मा ( प्राचार्य ) जी ने कहा कि गर्मी की छुट्टियों के समय को सफल करने का सुनहरा अवसर है। सभी बच्चो को शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति ध्यान आकर्षित कराया ।

सभी बच्चों को कुछ एक्टिविटीज कराया ।हिरमी सेवा केंद्र की संचालिका बी. के. नमिता दीदी ने कहा कि जिस प्रकार आप सभी स्कूलों में पढ़ाई पढ़ते हो उसी प्रकार यहां भगवान हमको पढ़ाता है। नर से नारायण व नारी से लक्ष्मी जैसा बनने के लिए बी.के. प्रिती द्वारा मंच संचालन का कार्य किया गया। इस मौके पर 9 से 12 वर्ष के लगभग 20 बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर शिविर का लाभ उगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here