Home Breaking तिल्दा: बजरंग पवार प्लांट में सुरक्षा-सेप्टी की अनदेखी के चलते 19 वर्षीय...

तिल्दा: बजरंग पवार प्लांट में सुरक्षा-सेप्टी की अनदेखी के चलते 19 वर्षीय युवक की मौत,उचित मुआवजा की मांग पर डटे परिजन

645
0

तिल्दा नेवरा: नेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत किरना, टंडवा स्थित बजरंग पवार प्लांट में ठेकेदारी पर कार्यरत पारस मनी यदु टंडवा निवासी 19 वर्षीय का किलन से गिरने पर मौत हो गई। बताया जाता है कि लगभग 12 से 13 दिन पहले प्लांट में काम करना शुरू किया था।काम करने के दौरान शुक्रवार की रात लगभग 9:30 को कीलन के ऊपर चढ़ा हुआ था उसी दौरान ऊपर से गिरने से मौत हो गई।वही 19 वर्षीय पारस की मौत के बाद पवार प्लांट की सुरक्षा सेप्टी पर सवाल उठ रहे हैं।परिजनों का कहना है की प्लांट में नियमों की अनदेखी की जा रही है।

आप को बता दे की पारस आपने घर का कमाने वाला मुखिया था उनके घर में पारस का एक छोटा भाई और दो बहन तथा उनकी बुजुर्ग मां है पारस ही रोजी मजदूरी करके अपने घर का खर्चा चलता था।

सुरक्षा नियमों की जांच भी प्रशासन के द्वारा नहीं की जाती है।कंपनी परिसर के अंदर होने वाले हादसों की जांच का जिम्‍मा प्लांट निरीक्षक का होता है। बताया जा रहा है कि खबर लिखे जाने तक श्रम विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। दरअसल श्रम विभाग के अधिकारियों की ओर से कंपनी परिसर का नियमित निरीक्षण नहीं होने से सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जाता।

इधर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ आक्रोशित मृतक के परिजनों का कहना है कि हादसा को बारह घंटे बित गये लेकिन कंपनी प्रबंधन मृतक के परिजनों के मांगों पर सहमति देने में कोताही बरत रही है । मृतक के परिजनों का मांग है कि बतौर मुआवजा 25 लाख रुपए एवं मृतक के परिजन‌ को आजीवन पेंशन दिया जावे ,इस मांग पर समाचार लिखे जाने तक कंपनी प्रबंधन‌ की ओर से सहमति नहीं बन पायी है ,जिसके चलते मृतक के परिजनो के द्वारा पंचनामा नहीं किया गया है ।वे अपनी मांगों पर अडे हुए हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here