Home Breaking छत्तीसगढ़ नारायणपुर के पारंपरिक औषधीय चिकित्सक हेमचंद मांझी को दिया गया पद्म...

छत्तीसगढ़ नारायणपुर के पारंपरिक औषधीय चिकित्सक हेमचंद मांझी को दिया गया पद्म श्री पुरस्कार….जानिए कौन है हेमचंद

104
0

न्यूज डेस्क दिल्ली : मांझी जी 5 दशकों से अधिक समय से ग्रामीणों को सस्ती स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने पारंपरिक आयुष चिकित्सा को आगे बढ़ाया है. उन्हें लोग वैद्यराज के नाम से भी जानते हैं. सेवा का ये काम वो बहुत कम उम्र से कर रहे हैं.

आइये जानते हैं पद्म श्री वैद्यराज हेमचंद मांझी और उनके काम के बारे में.जड़ी बूटियों से गंभीर बीमारियों का इलाज
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर के वैद्यराज हेमचंद मांझी 15 वर्ष की उम्र से जंगलों से मिलने वाली विशेष प्रजाति की जड़ी बूटियों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज करते आ रहे हैं. अलग-अलग राज्य व महानगरों के पीड़ित मरीज नक्सल प्रभावित छोटेडोंगर पहुंच वैधाराज हेमचंद मांझी की दवाई लेने पहुंचते रहे हैं.प्राचीन औषधि परंपराओं को बढ़ा रहे हैं
प्राचीन औषधि परंपराओं को आगे ले जाने का काम हेमराज के हाथों से हो रहा है. नारायणपुर जिले के रहने वाले हेमराज लोगों को अपने ज्ञान से सस्ती स्वास्थ्य सेवा देते हैं. 5 दशकों से अधिक समय से ग्रामीण इलाकों में इनका सेवा का काम चल रहा है. पूरे प्रदेश में ये जड़ी बूटियों के अपने विशेष ज्ञान के लिए जाने जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here