Home Breaking कथित ब्यूरोचीफ पांडे के खिलाफ पत्रकारों ने निंदा प्रस्ताव लाया….जानिए क्या है...

कथित ब्यूरोचीफ पांडे के खिलाफ पत्रकारों ने निंदा प्रस्ताव लाया….जानिए क्या है पूरा मामला

192
0

संवाददाता – मनीष जैन

कथित ब्यूरोचीफ पांडे के खिलाफ पत्रकारों ने निंदा प्रस्ताव लाया

कांकेर : तथा कथित ब्यूरोचीफ विजय पांडे के खिलाफ कांकेर जिला पत्रकार संध ने निंदा प्रस्ताव पारित कर कड़े शब्दो में उसकी भर्त्सना की है। पत्रकार लोकेंद्र सिंह ठाकुर ने इस आशय की पुलिस थाना में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है व कार्रवाई की मांग की है। विजय पांडे के खिलाफ पारित निंदा प्रस्ताव का समर्थन वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला और स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन छग रायपुर के अध्यक्ष पीसी रथ, संगठन सचिव सुधीर ताम्बोली आजाद ने किया है।ज्ञातब्य हो कि रायपुर से प्रकाशित एक समाचार पत्र के तथाकथित ब्यूरोचीफ विजय पांडे के द्वारा इलेक्ट्रानिक मीडिया व प्रिंट मीडिया के जिला प्रमुख लोकेंद्र ठाकुर के साथ मारपीट करने व दुर्ब्यव्हार करने का आरोप लगाया गया है।

यह कि नक्सलियों के शव लेने उनके परिजन मेडिकल कॉलेज जब पहुचे थे तब मोनू लोकेंद्र ठाकुर के साथ कथित ब्यूरो चीफ ने हुज्जतबाजी किया और दुब्यव्हार किया था। मोनू लोकेंन्द्र सिंह ठाकुर ने इस आशय की पुलिस में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है। आज 20 अप्रैल को जिला पत्रकार संघ की एक बैठक बुलाई गई । सभी ने विजय पांडे के इस कृत्य की निंदा प्रस्ताव लाकर विरोध जताया है। पत्रकारो ने इसका विरोध करते हुए कड़े शब्दों में भर्त्सना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here