तिल्दा नेवरा : तिल्दा से महज 9 किलोमीटर की दूरी पर तिल्दा खरोरा मार्ग पर ग्राम ताराशिव में सड़क दुर्घटनाओं का दौर जारी है। एक माह पूर्व एक महिला द्वारा कैप्सूल वाहन से दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। शासन और प्रशासन द्वारा ग्राम ताराशिव में स्पीड ब्रेकर बनवाया गया था। मगर वह भी खानापूर्ति साबित हो रहा है। आज रात लगभग 2:00 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताराशिव मुख्य द्वार से कुछ ही दूरी पर तिल्दा खरोरा मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर से सामने वाले वाहन से टकरा जाने के कारण पीछे आ रही गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया। उक्त दुर्घटना मे गनीमत यह रही कि ड्राइवर और कंडक्टर सुरक्षित रहे। उन्हें किसी प्रकार के शारीरिक नुकसान नहीं हुआ है। इस दुर्घटना ने यह साबित किया है कि सड़क परिवहन विभाग (पीडब्ल्यूडी )द्वारा ब्रेकर तो बना दिया गया है ।मगर उसमें रेडियम से पुताई नहीं करवाई गई है यही कारण है कि स्पीड ब्रेकर दिखाई नहीं देता है ,यही वजह है कि आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाओं का विस्तार हो रहा है। शासन और प्रशासन इस पर गंभीरता से ध्यान दें ।ताकि आने वाले समय में किसी भी प्रकार की गंभीर दुर्घटनाओं को रोका जा सके तथा जन धन हानि से बचा जा सके।
Home Breaking तिल्दा:ताराशिव मे सड़क दुर्घटना बाल बाल बचे ड्राइवर कंडक्टर,परिवहन विभाग की खानापूर्ति...