
कांकेर ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को अब तक कि सबसे बड़ी सफलता. कांकेर में हुए सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 29 हार्डकोर नक्सली मारे गए. मुठभेड़ में छग पुलिस के कई ऐसे कमांडर और जवान भी शामिल थे, जो कई मुठभेड़ को सफलता पूर्वक दे चुके हैं अंजाम.
इस मुठभेड़ में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट लक्ष्मण केवट भी शामिल थे. टीआई लक्ष्मण केवट अब तक 42 नक्सलियों को ढेर कर चुके हैं. प्रदेश के इलाकौते ऐसे अफसर हैं जिन्हें सर्वाधिक 6 बार राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।





