Home Breaking प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ यादव ठेठवार समाज के मासिक बैठक में लिए गए...

प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ यादव ठेठवार समाज के मासिक बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय….पढ़िए पूरी खबर

291
0

रायपुर: प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ यादव ठेठवार समाज का मासिक बैठक रायपुर राज मुख्यालय ठेठवार भवन रायपुरा में आयोजित किया गया था। बैठक का शुभारंभ भगवान श्री कृष्ण जी की तैल चित्र पर माल्यार्पण व आरती गायन के साथ किया गया।सभी सामाजिक जनो ने क्रमशः परिचय दिये।प्रदेश महासचिव नरोत्तम यदु ने बैठक के उद्देश्य व अष्टधातु मूर्ति निर्माण हेतु कार्ययोजना को विस्तार से रखे। व क्रमशः विचार आंमत्रित किये। रामसिंह यादव, परमानंद यादव संतोष यदु, बसंत यदु विमल यदु हरिराम यदु , भोजराम अहीर,भगत,एवं सामाजिक जनों ने अपना -अपना विचार रखे। नागेश यदु प्रदेश उपाध्यक्ष ने क्रमशः बैठक की बिंदुओं को रखते हुए विचार आमंत्रित कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किये।

जिसमें निम्न प्रस्ताव पारित किया गया।यादव ठेठवार समाज महासभा का शताब्दी वर्ष 2026 में पूर्ण होने जा रहा है। शताब्दी वर्ष को ऐतिहासिक बनाने श्री कृष्ण भगवान की अष्टधातु से मूर्ति निर्माण कर स्थापना करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया है। महासभा मुख्यकार्यकारी महिला प्रकोष्ठ युवा प्रकोष्ठ की संयुक्त बैठक आयोजित कर संचालन समिति गठित करने का निर्णय लिया गया है।प्रत्येक परिवार के सभी सदस्यों से अष्ट धातु दान लेने का निर्णय लिया गया। अष्ट धातु मूर्ति निर्माण हेतु समर्पण राशि एकत्रित करने प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के खाते में राशि जमा करने प्रस्ताव पारित किया गया। अष्ट धातु का संग्रहण कर गाँव से पार, पार से राज और राज से प्रदेश स्तर तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया।

प्रत्येक राज पार मे जन जागरण जागरुकता अभियान हेतु प्रवास समिति बनाया जायेगा। अष्टधातु संग्रहण पूर्व बैठक में लिए प्रस्ताव अनुसार चैत्र नवरात्र पर 09 अप्रैल 2024 से प्रारंभ किया जा चुका है। अंतिम तिथि 15जून 2024 तक राज पार जिला ईकाईयों द्वारा धातु संग्रहित कर प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ यादव ठेठवार समाज महासभा को धातु समर्पण करने की अंतिम तिथि 07 जुलाई 2024 रथयात्रा को निर्धारित किया गया है।आगामी बैठक 19 मई दिन रविवार को प्रदेश मुख्यालय राजिम में श्री गुलेन्द्र यादव जी प्रदेश अध्यक्ष महासभा के सहमति से महासभा कार्यकारिणी , महिला प्रकोष्ठ,प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ की संयुक्त बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।उक्त बैठक में रामसिंह यादव प्रदेश संरक्षक , बलराम यादव प्रदेश सलाहकार,परमानंद यादव प्रदेश अध्यक्ष, नरोत्तम यदु प्रदेश महासचिव, नागेश यदु प्रदेश उपाध्यक्ष,संतोष यदु रायपुर राज अध्यक्ष,रामजीवन, बसंत यदु प्रदेश संगठन मंत्री, यदु ,विमल यदु प्रदेश संगठन मंत्री, शशिकांत यदु प्रदेश मीडिया प्रभारी, पुरुषोत्तम अहिर प्रदेश प्रचार मंत्री, हरीराम यदु, ओमप्रकाश यादव अध्यक्ष अंबागढ़ चौकी राज,डा ईतवारी यदु अध्यक्ष तेंदुआ पार, भोजराम अहीर कोषाध्यक्ष गुड़ा राज ,अमित अहिर अध्यक्ष गुड़ा राज ,हीरा राम यदु अध्यक्ष बेलर पार,बसंत यदु अंबागढ़ चौकी राज, तेजराम यादव अध्यक्ष सिरपुर राज,सु्नील यदु,बंशी लाल यदु, कोषाध्यक्ष रायपुर राज, यशवंत यादव सहसचिव रायपुर राज, चंदन , शोभाराम यादव धमतरी राज, ह्रदय राम यादव सभापति रायपुर राज,प्रवीण यदु कोषाध्यक्ष महानगर इकाई रायपुर, राजेश यादव सचिव कवर्धा राज,पवन यदु उपाध्यक्ष कवर्धा राज, हरिशचंद्र, भागीरथी, राज कुमार, हरिशंकर अहिर,अशोक यादव कोषाध्यक्ष भेलवाडीह पार,रुपेश यादव अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ महानगर इकाई रायपुर,भगत यदु,राविंदर सोजराम मुकेश आचार्य,सहित सामाजिक जन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here