Home Breaking भव्य कलश यात्रा के साथ कर्मा जयंती संपन,राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान से...

भव्य कलश यात्रा के साथ कर्मा जयंती संपन,राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान से पुरुस्कृत तरुणा साहू ने अपनी पंडवानी गायन से सभी के दिलो को थाम

357
0

तिल्दा नेवरा: साहू समाज के द्वारा संत माता कर्मा की जयंती एवम सम्मान समारोह कार्यक्रम में माता की महाआरती कर भव्यता के साथ मनाया गया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब के द्वारा मां कर्मा में पुष्प अर्पण कर पूजा अर्चना के पश्चात् बाजा के साथ भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। नगर भ्रमण में पुरानी बस्ती, महामाया पारा, मोहभट्टा पारा, मंडी पारा, सुभाष चौक, गांधी चौक, गोवर्धन नगर आदि से होते हुए साहू छात्रावास में कलश यात्रा संपन्न हुआ ।

इसके उपरांत कार्यक्रम की शुरुवात गंगा साहू कृत लोक बयार की मनमोहक प्रस्तुति से हुआ जिसका आनंद आसपास के सर्व समाज ने लिया व जयंती के उपलक्ष्य में समाज के द्वारा भोजन प्रसादी की उत्तम व्यवस्था रखी गयी । समाज की बेटी छतौद निवासी न्यासा साहू उम्र केवल 10 वर्षो की बहुत ही सुंदर गायिका है इन्होंने अपने सुरूली आवाज से सबका मनमोह लिया ।

साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान से पुरुस्कृत समाज की बेटी श्रीमति तरुणा साहू ने अपनी पंडवानी गायन से सभी के दिलो को थाम लिया। तरुणा पेशे से मंदिर हौसद रेल्वे में इंस्पेक्टर में पदस्थ है। अपनी प्रशासनिक सेवा के साथ समाज और संस्कृति में भी अपना ऊंचा स्थान कायम रखे है और युवा युवतियों की उन्नति के लिए किसी प्रकार की जरूरत पर सदैव साथ रह कर मार्गदर्शित रहने की बात रखी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष मा. देवनाथ साहू ने समाज के प्रदेश स्तर में ग्रामीण साहू समाज की भूमिका को संबोधित करते हुए समाज में एकात्म भाव के लिए जागरूक किया । अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जि.पं अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा ने मां कर्मा की कथा में बताया कि वह किस प्रकार से भगवान जगन्नाथ स्वामी को अपने भक्ति से खिचड़ी का भोग लगती और भगवान उसे ग्रहण करने दौड़े चले आते थे। जिला पंचायत सदस्य मा. राजू शर्मा साहू समाज को संपन्न समाज बताया। अतिथियों के द्वारा भाषण के साथ शिक्षा, संस्कृति, सेवा भावना, पार प्रमुख, परिक्षेत्र के सदस्यों का, माताओं का, युवाओं का, गमछा पहनाकर और चंदन तिलक लगाकर सभी का सम्मान किया गया । जिला कोषाध्यक्ष शेखर साहू और तहसील अध्यक्ष पोषण साहू ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए, प्रतिनिधित्व करने के लिए, रीति नीति आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों की अग्रसर रहने के लिए युवाओं में जोश भरा।

इस कार्यक्रम में नेवरा अध्यक्ष त्रिलोचन साहू, गीता साहू, डोमार साहू साहू, अर्जुन साहू, डॉ एल पी साहू, मोहन साहू, युवा अध्यक्ष योगेंद्र साहू, गजानंद साहू, केवल साहू, लेखराम साहू, राजेंद्र साहू, नरेंद्र साहू, ममता साहू, कविता साहू, भारती साहू तथा पूरे साहू समाज के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे । त्रिलोचन साहू ने सफल कार्यक्रम के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here