Home Breaking छत्तीसगढ़ के रहने वाले क्रिकेटर शशांक सिंह IPL में पंजाब किंग्स के...

छत्तीसगढ़ के रहने वाले क्रिकेटर शशांक सिंह IPL में पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे, सीएम साय ने छत्तीसगढ़ राज्य को खेल प्रतिभाओं का धनी राज्य बताया

82
0
Punjab Kings' Shashank Singh plays a shot during the Indian Premier League (IPL) Twenty20 cricket match between Lucknow Super Giants and Punjab Kings at the Ekana Cricket Stadium in Lucknow on March 30, 2024. (Photo by Arun SANKAR / AFP) / -- IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE -- - -- IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE --

रायपुर: क्रिकेटर शशांक सिंह को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने सोसल मीडिया अकाउंट X पर ट्वीट किया साथ ही शशांक को बधाई दिए

आप को बता दे कि शशांक सिंह का जन्म 21 नवंबर 1991 हुवा था शशांक एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो छत्तीसगढ़ के लिए खेलते हैं। उन्होंने अपनी लिस्ट ए में पदार्पण 10 दिसंबर 2015 को 2015-16 विजय हजारे ट्रॉफी में किया। फरवरी 2017 में, उन्हें 2017 के इंडियन प्रीमियर लीग के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने 10 लाख में खरीदा था।

सीएम साय ने लिखा है की भिलाई के रहने वाले क्रिकेटर शशांक सिंह IPL में पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, वे जिस प्रकार छक्के-चौके लगा रहे हैं, प्रशंसनीय है।

साय ने शशांक की उज्ज्वल खेल जीवन की कामना की।और कहा खूब खेलो बेटा.

साय ने बताया की हमारा छत्तीसगढ़ खेल प्रतिभाओं का धनी राज्य है। खेल प्रतिभाओं के उत्साहवर्धन के लिए हम हर स्तर पर प्रयासरत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here