रायपुर: प्रत्याशी विकास उपाध्याय के साथ क्षेत्र के वरिष्ठ नेतागण मौजूद हर वर्ग के लोगो से कर रहे मुलाकात सुबह 6 बजे से प्रभात फेरी कर जनता से कर रहे भेंट-मुलाकात डॉक्टर खूबचंद बघेल,स्वामी आत्मानंद के गृह ग्राम पहुंचकर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया
रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय का धुआंधार चुनावी प्रचार जारी है अपने न्याय रथ में सवार होकर वह धरसीवा विधानसभा पहुंचे।मंगलवार रात में ही वह धरसीवा विधानसभा के ग्राम टेकारी पहुंचे जहां ग्राम वासियों को सभा के माध्यम से संबोधित किया एवं कांग्रेस की न्याय गारंटी के बारे में जानकारी दी,तत्पश्चात रात में ही टेकारी मे ग्राम वासियों द्वारा मंदिर में किए जा रहे हैं जस गीत में शामिल हुए।गांव में ही रात्रि विश्राम के बाद सुबह फिर से अपनी चुनावी दौरे पर निकल पड़े। टेकारी गांव में सुबह प्रभात फेरी के साथ यात्रा की शुरुआत की गई,धरसीवा विधानसभा के ग्राम पथरी में डॉक्टर खूबचंद बघेल के गृहग्राम पहुंचे जहां उन्होंने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पंण कर उनको नमन किया साथ ही उनके परिवार जनों से मुलाकात कर उनके निवास पर स्वल्पाहार भी किया इस दौरान उनके साथ डॉक्टर खूबचंद बघेल के नाती शेषनारायण बघेल उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात ग्राम बरबंदा पहुंचे जहां स्वामी आत्मानंद की मूर्ति पर माल्यार्पंण कर उनको नमन किया। साथ ही तिल्दा में सिंधी समाज द्वारा आयोजित झूलेलाल जयंती समारोह में पहुंचे एवं समाज द्वारा आयोजित भंडारे में भी शामिल हुए विकास उपाध्याय ने समाज के लोगों को चेट्रीचंड जयंती की बधाई दी।
धरसीवा विधानसभा के चुनावी दौरे पर निकले विकास उपाध्याय ने धरसींवा ब्लॉक अंतर्गत टेकारी ,गिरौद, बर्बन्दा, तर्रा, पथरी, सिलतरा, मांढर में प्रचार के दौरान मनरेगा मज़दूरों, किसानों, महिलाओं और युवा साथियो से मिलकर कांग्रेस की गारंटी का लाभ बताते हुये कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील की।
उपाध्याय ने कहां की चुनावी दौरे में उनको आम जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है गाँव, शहर, गली-गली में कांग्रेस के न्याय गारंटी के प्रति जनता का उत्साह बता रहा है कि इस बार परिवर्तन तय है।इस दौरा कार्यक्रम के दौरान लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के वरिष्ठ नेतागण जिलाध्यक्ष ग्रामीण उधोराम वर्मा, पूर्व विधायक अनिता शर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, नारायण कुर्रे,भावेश बघेल, दुर्गेश वर्मा, डोमेश्वरी वर्मा, हरिशंकर निषाद, रूपेश बघेल उपस्थित थे।