Home Chhattisgarh विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अदाणी फाउंडेशन ने तिल्दा के ग्रामीणों को स्वास्थ्य...

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अदाणी फाउंडेशन ने तिल्दा के ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

99
0

रायपुर : जिले के तिल्दा प्रखण्ड में अदाणी फाउंडेशन द्वारा आयोजित विश्व स्वास्थ्य दिवस में ग्राम रायखेड़ा, गैतरा, भाटपारा, चिचोली और गौरखेड़ा सहित कुल छह ग्रामों के 300 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया। अदाणी पावर लिमिटेड, रायपुर के सामाजिक सहभागिता के तहत एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम 7 अप्रैल 2024 को आयोजित किया गया जिसमें अदाणी विलमर फार्च्यून के ‘सुपोषण कार्यक्रम’ के अंतर्गत मनाए गए विश्व स्वास्थ्य दिवस का विषय ‘मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार’ था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना था।

इस दौरान अदाणी फाउंडेशन की सुपोषण संगिनियों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। जिनमें जागरूकता रैली, चित्र कला और संवाद प्रतियोगिता इत्यादि में गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओं, किशोरी बालिकाओं और 5 वर्ष तक के बच्चों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। संगिनियों ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं जैसे कि स्वच्छता, पोषण, टीकाकरण और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्रदान की।

अदाणी फाउंडेशन द्वारा अदाणी पॉवर लिमिटेड की ओर से वैश्विक स्तर पर सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा जारी ‘सतत विकास लक्ष्य’ के सुझावों में शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका उन्नयन तथा अधोसंरचना के कई कार्यक्रम संचालित करता है। वहीं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा हेतु समय समय पर आयोजित स्वास्थ्य शिविरों से एक स्वस्थ और मजबूत समाज का निर्माण भी सुनिश्चित करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here