Home Chhattisgarh नया रायपुर की सड़कों पर हाई स्पीड/ स्टंटबाजी करने वाले 06 बाईकर्स...

नया रायपुर की सड़कों पर हाई स्पीड/ स्टंटबाजी करने वाले 06 बाईकर्स चढ़े पुलिस के हत्थे,सभी की बाईक जप्त कर माननीय न्यायालय किया गया पेश

88
0

ई-चालान से बचने दूसरे वाहन का नम्बर प्लेट उपयोग करने वाले फर्जी वाहन चालक के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही

ब्लैक फिल्म लगे 102 वाहनों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही, मौके पर ही निकलवाया गया फिल्म

रायपुर : नया रायपुर की सड़कों पर आये दिन लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर दूसरों की जान को खतरे में डालने वाले बाइकर्स गैंग के 06 स्टंटबाजों को यातायात पुलिस घेराबंदी कर पकड़ने में कामयाब हुई। सभी 06 बाइकर्स में 03 नाबालिक एवं 03 बालिक वाहन चालकों का वाहन जप्त कर प्रकरण निराकरण हेतु माननीय न्यायालय भेजने की कार्यवाही की गयी। बता दे कि बाईकर्स गैंग द्वारा नया रायपुर की सड़कों पर लापरवाही पूर्वक बाईक चलाकर स्वयं तथा दूसरों की जान को जोखिम में डालते हुए स्टंटबाजी करने की शिकायत मिलने पर रविवार दिनांक 07.04.2024 को नया रायपुर की सड़कों पर घेराबंदी कर सी.बी.डी. बिल्डिंग रोड में स्टंटबाजी करते 06 चालको को पकड़ने में सफलता पाई।

उक्त में से 03 बाइकर्स किशोर है जिनका प्रकरण किशोर न्यायालय भेजा गया एवं 03 बाइकर बालिग होने पर प्रकरण निराकरण हेतु माननीय न्यायालय भेजने की कार्यवाही की गयी। पकड़े गये स्टण्टबाज जिसका प्रकरण माननीय न्यायालय भेजा गया निम्नानुसार है:-01. मो.सा.यामहा TM-15 क्रमांक CG04-PH-6998 चालक अभिषेक गोटा पिता श्री पीया राम गोटा उम्र 24 वर्ष निवासी खमतराई रायपुर

02. मो.सा.यामहा R-15 क्रमांक CG04-MR-2774 चालक राहुल बघेल पिता स्व. गुड्डू बघेल उम्र 19 वर्ष निवासी टाटीबंध रायपुर

03. मो.सा.यामहा FZ क्रमांक CG04-NV-5525 चालक श्रीनु स्वामी पिता नागेश्वर स्वामी उम्र 20 वर्ष निवासी भनपुरी रायपुर पकड़े गये बाईकर्स में 03 चालक किशोर होने के कारण प्रकरण निराकरण हेतु किशोर न्यायालय भेजा गया।

इसी प्रकार यातायात पुलिस जारी ई-चालान कार्यवाही का खौफ वाहन चालकों में देखने को मिल रहा है। जिसके तहत वाहन चालक ई-चालान कार्यवाही के डर से फर्जी तरीके से दूसरे वाहन का नम्बर प्लेट उपयोग कर संचालित करते हुए पकड़ा गया। बता दें कि आवेदक ईशान पाठक, गीतांजली नगर रायपुर द्वारा कार्यालय यातायात मुख्यालय ई चालान शाखा आकर शिकायत दर्ज कराया कि किसी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके वाहन एक्टीवा क्रमांक CG04-PH-4614 का नंबर प्लेट उपयोग कर फर्जी तरीके से वाहन संचालित किया जा रहा है जिसका ई-चालान प्राप्त हुआ है। प्रकरण संज्ञान में आने पर ई-चालान शाखा में तैनात प्रआर. प्रवीण कुमार देवांगन एवं आर. तरूण कुमार ठाकुर द्वारा ई-चालान नोटिस को सर्च करने पर वाहन एक्टीवा क्रमांक CG04-PH-4514 के चालक द्वारा फर्जी तरीके से नम्बर टेम्परिंग कर आवेदक के वाहन का नम्बर उपयोग कर फर्जी तरीके से संचालित करते पाये जाने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर ओम प्रकाश शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर गुरजीत सिंह के संज्ञान में लाया गया जिनके आदेश पर एक्टीवा क्रमांक CG04-PH-4514 के चालक/मालिक का पतासाजी कर कार्यालय बुलाया गया एवं आवेदक के शिकायत के आधार पर आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध कार्यवाही का निर्देश दिया गया।

इसी प्रकार पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायुपर संतोष कुमार सिंह के निर्देशन पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा ब्लैक फिल्म लगे 102 वाहनों के विरूद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही कर फिल्म उतरवाया गया। बता दे कि वर्तमान समय में अपराधिक तत्वों के व्यक्तियों द्वारा अपराध घटित करने के लिए शीशे में ब्लैक फिल्म लगे चार पहिया वाहनों का प्रयोग किया जाता है तथा वर्तमान परिवेश में बलात्कार, अपहरण, हत्या, लूट, डकैती, फिरौती के लिए अपहरण, महिलाओं के विरूद्ध होने वाली घटनायें, मानव तस्करी, मादक पदार्थ की तस्करी व अन्य अपराधों से संबंधित अधिकांश मामलों में ब्लैक फिल्म वाहनों का प्रयोग कर घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्ष रायपुर रेंज रायपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर द्वारा ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर अभियान कार्यवाही करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर ओम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में यातायात रायपुर में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों एवं प्रमुख मार्गो पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर ब्लैक फिल्म लगे वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके तहत 102 वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए फिल्म उतरवाया गया। यह अभियान लगातार जारी रहेंगी। अतः वाहन चालकों से अपील है कि अपने वाहनों में ब्लैक फिल्म का उपयोग न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here