Home Chhattisgarh बार हेडेड गुज ऐसी प्रजाति का परिंदा है जो माउंट एवरेस्ट से...

बार हेडेड गुज ऐसी प्रजाति का परिंदा है जो माउंट एवरेस्ट से ज्यादा ऊंची उड़ान भर सकता है,इन्हे ऊंचाई में कम तापमान से दिक्कत होती है और न ही ठंड से

75
0

न्यूज डेस्क छत्तीसगढ़: बार हेडेड गुज ऐसी प्रजाति का परिंदा है जो माउंट एवरेस्ट यानी 30 हजार फीट से ज्यादा ऊंची उड़ान भर सकता है।न ही इसे ऊंचाई में कम तापमान से दिक्कत होती है और न ही ठंड से।

बार-हेडेड हंस (एंसर इंडिकस) एक हंस है जो मध्य एशिया में पहाड़ी झीलों के पास हजारों की आबादी वाली कॉलोनियों में और दक्षिण एशिया में, प्रायद्वीपीय भारत तक सर्दियों में प्रजनन करता है।

बिर्वा, जिसे सवान भी कहा जाता है, जलपक्षियों के अनैटिडाए कुल का एक कलहंस है। यह मध्य एशिया में प्रजनन करता है और शीत ऋतु में भारतीय उपमहाद्वीप में निवास करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here