Home Chhattisgarh मानपुर परसदा में साहू समाज का होली मिलन कार्यक्रम सम्पन

मानपुर परसदा में साहू समाज का होली मिलन कार्यक्रम सम्पन

114
0

तिल्दा नेवरा: कार्यक्रम स्थान ग्राम आज ग्राम परसदा में तहसील साहू समाज एव परिक्षेत्र सरारीडीह साहू समाज के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे परिक्षेत्र साहू समाज सरारीडीह के प्राप्त प्रकरण का निराकरण किया गया , व आने वाले 5/04//2024 को सभी ग्राम में सुबह 10 बजे एक साथ मां कर्मा की आरती पूजन का कार्यक्रम आयोजित कर शाम को अपने घर में 5 दीपक जलाने का निवेदन किया गया,तथा 5 तारीख को सोमनाथ धाम में मां कर्मा की जयंती कार्यक्रम सभी परिक्षेत्र ,तहसील,नेवरा,के संयुक्त तत्वाधान में जयंती कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है

कार्यक्रम में रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष देवनाथ साहू ने कहा आज समाज के बीच सबसे बड़ी चुनौती हमारे परिवार में बच्चो को अच्छे संस्कार देने की है जो बहू अपनीसास ससुर बड़े बुजुर्ग की सेवा नही कर रहे हैं,उन्हें याद रखना चाहिए कि वे भी एक दिन सास ससुर की भूमिका में रहेंगे आने वाली पीढ़ी से वैसा ही व्यवहार आपको मिलने वाला है आप को आपके संतान देख रहे हैं आप बेर लगाकर आम की कामना नहीं कर सकते इस लिए अपने घर में सेवा संस्कार को स्थान दे निश्चित ही आपका भला होगा,इस अवसर पर तहसील साहू समाज अध्यक्ष पोषण लाल साहू ने कहा समाज में शिक्षा के क्षेत्र में लडको की शिक्षा में सुधार करना होगा आज अधिकांश लड़के शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ रहे हैं लड़कियां आगे आ रही है जिससे योग्य वर वधु मिलना मुश्किल हो रहा है,हमे सरकारी नौकरी वाले लड़के ढूंढने के फेर में लड़कियों की उम्र बढ़ती जा रही हमे स्वालंबन होना होगा हुनरमंद होना होगा,कृषि क्षेत्र में बच्चो में रुचि बढ़ाना होगा,व्यापार के क्षेत्र में आना होगा ,शिक्षा अच्छे नागरिक, समर्थवान बनने का माध्यम है अपने परिवारकी पारंपरिक व्यवसाय को उन्नत बना कर परिवार के विकाश में सहयोगी बने तब समाज विकसित होगा देश विकसित होगा।

इस अवसर पर सरारीडीह परिक्षेत्र के कोषाध्यक्ष भागबाली साहू ने वार्षिक आय व्यय को प्रस्तुत किया युक्त कार्यक्रम में मनीराम साहू बुडेरा,संतोष साहू,लखना, रमेश कुमार साहू,रायखेड़ा,पवन ,संतोष साहू, किरना, फगुवा राम साहू,सरारिडीह ,लखन साहू परसदा,भुवन साहू,भागबली साहू, डागेस्वर साहू,शिव साहू, भारत साहू, डॉक्टर तखत साहू, रोमलाल साहू, शिवलाल साहू,भूषण साहू,मुकेश साहू,हरी साहू, तख्त साहू,सुरेश साहू, श्रीमती भुनेश्वरी साहू, योगेंद्र साहू,गणेश साहू, सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित इस अवसर पर सभी ने गुलाल लगाकर होली मिलन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here