Home Breaking चोरी की स्कूटी के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा,शातिर बाइक...

चोरी की स्कूटी के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा,शातिर बाइक चोर पहले भी बाइक चोरी में गया है जेल

96
0

रायगढ़ : बीते 24-25 मार्च की दरम्यानी रात बरभांठा चौक तमनार से चोरी हुई स्कूटी मामले में तमनार पुलिस द्वारा स्कूटी चोरी करने वाले युवक तथा चोरी की स्कूटी को बिक्री के लिए छिपा कर रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार का चोरी स्कूटी बरामद किया गया है ।

जानकारी के मुताबिक 25 मार्च को ग्राम तिलाईपारा समकेरा की रहने वाली कम्मी पटनायक (30 साल) थाना तमनार में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 मार्च को अपने रिश्तेदार के यहां बरभांठा चौक तमनार अपनी नीले रंग की सोल्ड होण्डा स्कूटी पर आई थी, रात को रिस्तेदार के घर पर रूकी थी । दूसरे दिन भोर सुबह करीब 05.00 बजे परछी में बाउंड्री अंदर खड़ी स्कूटी को एक लड़का (संजू साहू) चोरी कर ले गया । वाहन चोरी की रिपोर्ट पर थाना तमनार में अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

माल मुल्जिम पतासाजी दौरान तमनार पुलिस द्वारा फरार संदेही संजू साहू की पतासाजी कर हिरासत में लिया गया, संजू साहू डम्फर वाहन में हेल्फर का काम करता है । 2 साल पहले पुलिस ने आरोपी संजू साहू को उसके साथी धरमजयगढ़ के सागर सारथी उर्फ चेमे और सुनील यादव को चोरी के मोटर सायकल के साथ गिरफ्तार किया गया था । आरोपित संजू साहू ने 25 मार्च के सुबह बरभांठा चौक तमनार से पुरानी इस्तेमाली होण्डा स्कूटी चोरी कर स्कूटी को पूछा पारा इंदिरा नगर रायगढ़ में रहने वाले अपने पूर्व परिचित धनेश्वर कुर्रे से मिलकर उसके पास बिक्री के लिए रखवाना बताया । तत्काल धनेश्वर कुर्रे के घर दबिश देकर आरोपी के मेमोरेंडम पर चोरी की सोल्ड स्कूटी को बरामद किया गया है ।

आरोपी- (1) संजू साहू पिता चंद्रभान साहू उम्र 24 साल निवासी गिरगिरा थाना चंद्रपुर जिला सक्ती

(2) धनेश्वर प्रसाद कुर्रे पिता स्वर्गीय रामदुलार कुर्रे उम्र 33 साल निवासी पूछापारा इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 11 थाना कोतवाली जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here