Home Chhattisgarh मेडिकल कॉलेज हाल में भाजपा का सम्मेलन आचार संहिता का उल्लंघन,कांग्रेस ने...

मेडिकल कॉलेज हाल में भाजपा का सम्मेलन आचार संहिता का उल्लंघन,कांग्रेस ने आचार संहिता के उल्लंघन की किया शिकायत

96
0

रायपुर : भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा दिनांक 31 मार्च 2024 को पं. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम, रायपुर में होने वाले सम्मेलन पर, शासकीय भवन में होने की शिकायत कांग्रेस विधि विभाग ने मुख्य चुनाव आयुक्त से किया।ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान समय में सम्पुर्ण भारत में आदर्श आचार संहिता लागू है ऐसे स्थिति में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा दिनांक 31 मार्च 2024 को पं. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम, रायपुर में होने वाले सम्मेलन पर, शासकीय भवन में होने की शिकायत छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग करती है। क्योंकि मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम रायपुर जो कि शासकीय ऑडिटोरियम (भवन) है।

ऐसी स्थिति में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी भाजपा के द्वारा शासकीय भवन का उपयोग किया जाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। पं. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम, रायपुर में भाजपा के द्वारा सम्मेलन किये जाने के अनुमति दिया जाना आदर्श आचार संहिता के नियमों के उल्लंघन की श्रेणी में आता है।अतः निवेदन है कि उपरोक्त विषयों पर तत्काल रोक लगाते हुये संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध समुचित कार्यवाही किये जाने की कृपा की जाये।ज्ञापन सौपने वाले में कांग्रेस विधि विभाग प्रदेश अध्यक्ष देवा देवांगन, नंदकुमार पटेल, मनोज कुमार सोनकर, सादिक अली, अंकित कुमार मिश्रा, ज्ञानेश्वर यदु, रवि शर्मा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here