अलग- अलग थाना क्षेत्रों में निवासरत् 285 से अधिक चाकुबाजों व अपराधिक तत्वों को किया गया थाना हाजिर।
26 चाकुबाज तथा 180 अपराधिक तत्वों सहित कुल 206 आरोपियों के विरूद्ध की गई आर्म्स एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही।
रायपुर: आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखने के साथ ही अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने, व सुरक्षा व शांति व्यवस्था सहित होली त्यौहार के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्रों के चाकुबाजों, सहित अपराधिक तत्वों की चेकिंग कर उन पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
जिसके दौरान समस्त थानों प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्रों में निवासरत् 285 से अधिक चाकूबाजों एवं अपराधिक तत्वों को थानों में तलब कर उनकी परेड़ ली गई तथा उनको समझाईश दी गई कि वे अपराधों से दूर रहकर शांति पूर्वक अपने परिवार के साथ जीवन यापन करें। पुलिस द्वारा जब भी उन्हें उपस्थित होने कहा जाता है तो वे तत्काल उपस्थित होवें तथा क्षेत्र में सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें।
अभियान कार्यवाही के तहत 26 चाकूबाजों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट तथा 180 अपराधिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई।