महतारी वंदन योजना की राशि प्राप्त करने के लिए नहीं लगाना पड़ेगा बैंकों के चक्कर बीसी सखियों के माध्यम से दुरस्थ अंचलों में पहुंचाई जाएगी राशि
कोंडागांव : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए प्रारंभ की गई महतारी वंदन योजना के तहत पहली किश्त के तौर पर 10 मार्च को जिले की 1 लाख 41 हजार से अधिक महिलाओं के खातों में 1-1 हजार रुपए बैंक खाता अंतरण के माध्यम से 10 करोड़ 41 लाख रुपए से अधिक की राशि प्रदाय की गई। राज्य शासन द्वारा प्रदाय की गई इस राशि के आहरण के लिए हितग्राहियों को बैंकों के चक्कर न लगाना पड़े, इसके लिए कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशन में बैंक सखियों को गांव-गांव पहुंचकर भुगतान करने की व्यवस्था राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा तैयार की गई है।
उल्लेखनीय है कि कोण्डागांव जिले में राष्ट्रीयकृत बैंक एवं ग्रामीण बैंक से संलग्न कुल 89 बीसी सखियों के माध्यम से 306 ग्राम पंचायतों के ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जा रही है। बैंक सखियों द्वारा व्यक्तिगत खाता खोलना, खाते से राशि निकासी करना, खाते से राशि जमा करना, राशि का हस्तांतरण करना, सामाजिक सुरक्षा बीमा एंव पेंशन योजनाओं का नामांकन करना, बिजली बिल भुगतान, मोबाईल रीर्चाज, टी.वी. रीर्चाज करना आदि सेवाएं भी दी जा रही हैं।महतारी वंदन योजना के तहत बड़ी संख्या में महिलाओं के बैंक खातों में राशि के अंतरण उपरांत बैंकों में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए गांवों में ही भुगतान की व्यवस्था की गई है। ये बीसी सखियां ग्राम पंचायत भवनों में राशि का भुगतान हितग्राहियों को राशि का भुगतान करेंगी। कुछ ग्राम पंचायतों में नियमति तौर पर उपलब्ध रहेंगी, वहीं प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि सप्ताह में कम से कम एक दिन बीसी सखियां अवश्य उपलब्ध रहे। इसका प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा, जिससे हितग्राहियों को जानकारी रहे, कि बैंक सखियां उस पंचायत में कब उपलब्ध रहेंगी।