तिल्दा नेवरा: हाउसिंग बोर्ड कालोनी कोहका (तिल्दा – नेवरा) में पानी की विकराल संकट , कालोनी वासियों का हाउसिंग बोर्ड के खिलाफ उग्र प्रदर्शन।कोहका हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में हमेशा पानी की किल्लत बनी रहती है। जिसके चलते कालोनी वासी खासे परेशान हो चुके है।
गर्मियों का सीजन शुरू होते ही इस प्रकार की समस्याएं प्रति वर्ष देखने सुनने को मिल रहा है आप को बता दे लगभग 45 दिनों से ग्राम पंचायत कोहका रहवासी पानी की किल्लत से दर बदर भटक रहे है वही आज कालोनिवासियो ने बर्तन लेकर पानी के लिए प्रदर्शन किया। एवं जमकर भड़ास निकाली। एवं हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया, कालोनी की महिला, पुरुष, युवा, युवती सभी ने तत्काल पानी की व्यवस्था को सुधारने की मांग की है।
आज नवसृजन जनकल्याण समिति छ.ग. हाउसिंग बोर्ड कालोनी कोहका तिल्दा नेवरा के अध्यक्ष – संजय चंद्राकर,वरिष्ठ सलाहकार – रामदीन वर्मा ,सह सरंक्षक – कौशल वर्मा एवं कालोनी की भारी संख्या में उपस्थित महिलाओ ने पानी की संकट के लिए हाउसिंग बोर्ड के व्यवस्था की जानकारी देकर प्रदर्शन कर जमकर भड़ास निकाले।