Home Chhattisgarh राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर ज्ञानोदय के विद्यार्थियों को किया जागरूक

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर ज्ञानोदय के विद्यार्थियों को किया जागरूक

92
0

हिरमी – रावन: ज्ञानोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिरमी मैं अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र के तत्वाधान में ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के तहत विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अतिथि अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र हिरमी के रोहित परोहा सेप्टी अधिकारी, आशुतोश खरे ग्रामीण विकास अधिकारी, दशरथ वर्मा सुरक्षा विभाग , उमाशंकर धीवर, अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य पी आर वर्मा ने की।” इस अवसर पर ने छात्रों को बताया कि एक से सात मार्च तक चलने वाली सड़क सुरक्षा सप्ताह हर वर्ष की भांति इस साल भी पूरे सप्ताह तक मनाया गया। उन्होंने छात्रों को बिना लाइसेंस के वाहन न चलाने की अपील की एवं सेफ्टी अधिकारी रोहित परोहा स्वयं विद्यालय के सभी छात्रों को संबोधित करते हुये कहा सेप्टी आधिकारी रोहित परोहा जी ने कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं यातायात नियम का पालन नहीं करने के कारण होती है। कई लोगों की जाने चली जाती हैं। ऐसे में हमें सड़क पर चलते समय सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसको लेकर एक जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी, जिससे कि लोग जागरूक हो सकें और यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने बच्चों से कहा कि रेड लाइट पर वाहनों के रुकने के बाद ही सड़क को पार करें।

तेज रफ्तार वाहनों के बीच कभी भी सड़क पार करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए” । कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास विभाग के आशुतोश खरे ने छात्रों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी दी, जिसमें बताया कि गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें और 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद वैध लाइसेंस के साथ ही वाहन चलाएं। उन्होंने कहा कि बाइक पर पीछे बैठने के दौरान हेलमेट का जरूर प्रयोग करें। इससे दुर्घटना होने की स्थिति में हमारी जान बचेगी। इसके अलावा कार में सफर कर रहे हों तो सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें। साथ ही अगर माता-पिता आपको अकेले कार में छोड़कर शॉपिंग के लिए जा रहे हों तो तुरंत मना करें और उनके साथ ही रहें। कार में बच्चों को अकेले नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां जो भी आपको बताया जा रहा है, उसे अपने माता-पिता को जरूर बताएं। इस अंवसर पर विद्यालय का शिक्षक दिलेश्वर मढ़रिया, अजय निर्मलकर, श्यामसुंदर, हरीश वर्मा , हेमंत वर्मा , ललित वर्मा ,राजकपूर,गोलू, रिंकी ,छाया,पूर्णिमा साहू आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here