रायपुर: जनता की शिकायतों के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। सहायता केंद्र में आज खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने जनता की समस्याओं और शिकायतों को सुना। भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में जनता की शिकायत एवं समस्याओं के निदान के लिए भाजपा सरकार के मंत्री प्रत्येक दिवस बैठकर सुनते हैं। इस दौरान खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने जनता की समस्याओं के निदान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए भाजपा की सरकार प्रतिबद्ध है। भाजपा जन सेवा को प्रभु सेवा मानकर कार्य करती है और जनता को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इस पर भी विशेष ध्यान रखती है।सहायता केंद्र में महासमुंद से आए किसानों ने बे-मौसम बारिश एवं ओला वृष्टि से हुई फसलों की समस्या से अवगत कराया इसके निदान के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया, इसके साथ ही बालोद में राशन दुकान में राशन आवंटन में की गई गड़बड़ी को लेकर भी शिकायत की गई इसके अलावा जनता ने समस्या निवारण केंद्र में अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान मंत्री दयाल दास बघेल ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए इस पर उचित पहल करने के निर्देश दिया।