हिरमी : ज्ञानोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिरमी में अध्ययन छात्रों को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का प्रमाण पत्र वितरित किया गया ज्ञात होगी विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा प्रतिवर्ष अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राएं अधिक संख्या में परीक्षा में शामिल होते हैं भारतीय संस्कृति से रूबरू होते हुए ज्ञानार्जन करते हैं। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में ज्ञानोदय विद्यालयों के उत्तीर्ण हुए 210 छात्र-छात्राओं को बुधवार को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। उक्त परीक्षा प्रति वर्ष आयोजित की जाती है।
इस सत्र में नवम्बर माह में परीक्षा का आयोजन हुआ था। ज्ञानोदय के प्रधानाचार्य पी आर वर्मा एवं भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रभारी दिलेश्वर मढ़रिया ने छात्रों से और अधिक मेहनत कर राज्य में प्रथम स्थान लाने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही अभिभावकों से आग्रह किया की प्रति वर्ष आयोजित होने वाली इस परीक्षा में अपने बच्चों को अवश्य सम्मलित कराएं। उन्होंने सभी गायत्री परिवार परजनो ने विद्यालयों के परिजनों का आभार व्यक्त किया। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों तथा शिक्षकों की उपस्थित में प्रमाण पत्र वितरित किया गया।