Home Breaking पूर्व बीजेपी सांसद पर मामला दर्ज,फर्जी तरीके से दूसरी जमीन को अपना...

पूर्व बीजेपी सांसद पर मामला दर्ज,फर्जी तरीके से दूसरी जमीन को अपना बता दे लिया मोटी रकम….जानिए पूरा मामला

156
0

ब्रेकिंग न्यूज: यूपी के पूर्व बीजेपी सांसद पर ग्वालियर में दर्ज FIR दर्ज हुई है आपको बता दें कि मामला साल 2013 में ग्वालियर हुरावली डीबी सिटी निवासी संजय परमार का प्रॉपर्टी का काम करते हैं। संजय की लभेडपुरा निवासी मुकेश घई से मुलाकात हुई। उन्होंने शिवपुरी लिंक रोड की प्राइम लुकेसन पर एक जमीन दिखाई और बताया कि यहां जमीन तत्कालीन भाजपा सांसद डॉ विजय सोनकर शास्त्री के रैदास फाउंडेशन समिति की है। जिसकी पॉवर ऑफ आर्टोनी मुकेश ने अपने नाम बताई। जमीन प्राइम लोकेशन पर थी और अच्छी कीमत की थी तो कारोबारी ने मुनाफा देखते हुए जमीन के कुछ हिस्से को खरीदने की मंशा जताई और साल 2013 में ही उसका एग्रीमेंट डॉ. विजय सोनकर शास्त्री, उनके भांजे जगदीश सोनकर और दिलीप सोनकर वह मुकेश घाई के साथ किया और अलग-अलग खातों में तकरीबन 60 लाख रुपए ट्रांसफर भी कर दिया। लेकिन जब समय गुजरा तो उसने जमीन की रजिस्ट्री करने की बात कही तो कोई ना कोई बहाना बनाकर उन्हें डाल दिया जाता था जब जमीन मिलने की संभावनाएं समाप्त होती नजर आ रही थी तो फरियादी ने अपने पैसे मांगे और पैसे वापस करने के लिए कई बार कहा बदले में वही बहाने बाजी ही हाथ लग रही थी एक दिन जब करोबारी ने अपने पैसे मांगे तो आरोपियों ने पैसे लौटाने से साफ इनकार कर दिया तब जाकर कारोबारी ने कानून की शरण ली और वरिष्ठ अधिकारियों को अपनी पीड़ा बताकर शिकायती आवेदन दिया। जिस आधार पर पुलिस ने पूर्व सांसद विजय सोनकर शास्त्री, उनके दोनो भांजे जगदीश, दिलीप सहित मुकेश के खिलाफ 420 की धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here