सक्ती : 17 फरवरी से 19 फरवरी तक सक्ती जिले के ग्राम तौलीपाली में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय संत समागम समारोह एवं कबीर साहेब मूर्ति स्थापना में आज 18 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नि कौशल्या देवी साय पहुंची। जिनके साथ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव भी शामिल हुईं ।
उन्होंने ग्राम तौलीपाली के आश्रम में कबीर पंथ समाज के गुरु सदगुरु कबीर साहेब की स्थापित मूर्ति की विधिवत पूजन कर बंदगी किए । तत्पश्चात उपस्थित गुरुजनों का आशीर्वाद लिए। मिसेज साय ने उपस्थित जनमानस कभी संत समाज के गुरुजनों और संत समागम समारोह आयोजन को प्रणाम किया । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा होने की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए लेकिन मैं उनके धर्मपत्नी के नाते संत समागम समारोह में उपस्थित हुई हूं ।
उन्होंने कहा कि गुरुजनों के आशीर्वाद से सर्व कार्य संपन्न होता है वही उन्होंने अपनी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दिनचर्या पर आध्यात्मिक उद्बोधन से उपस्थित लोगों को एक जीने की राह बताई । उन्होंने सदगुरु कबीर साहेब की जीवन के बारे में भी सारगर्भित वर्णन किया । तत्पश्चात कार्यक्रम के अंत में कबीर पंथ समाज के गुरुजनों द्वारा कौशल्या देवी साय और संयोगिता सिंह जूदेव को सॉल सहित मोमेंटो से सम्मानित किए ।
इस अवसर पर उपस्थित संयोगिता सिंह जूदेव ने भी संत समागम समारोह में उपस्थित गुरुजनों को प्रणाम किए । इस अवसर पर आचार्य गद्दी खरसिया के पंथ अर्धनाम साहेब, महामंडलेश्वर महंत राजे राम सुंदर दास सहित अन्य जगहों से पधारे संत, महंत और जनमानस कबीर पंथ समाज के अनुयाई उपस्थित रहे ।