
सक्ती : मुख्य न्यायाधीपति न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा छत्तीसगढ उच्च न्यायालय एवं माननीय न्यायमूर्ति पार्थ प्रीतम साहू पोर्ट फोलियो के द्वारा वर्चुवल रूप से जुड़कर विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सक्ती जिला कलेक्टर कार्यालय के पास नवीन न्यायालय भवन का शिलान्यास भुमी पूजन यशवंत कुमार सारथी अपर सत्र न्यायाधीश विशेष न्यायालय बी आर साहू प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश डॉ ममता भोजवानी द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश न्यायाधीश श्रीमती गंगा पटेल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिव्या गोयल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के द्वारा गौरी गणेश की पूजा अर्चना कर गैती चलाकर न्यायालय भवन की आधारशिला रखी उक्त कार्यक्रम में व्यवहार सक्ती के अतिरिक्त व्यवहार न्यायालय मालखरौदा, डभरा, जैजैपुर एवं नवीन कर्मचारी आवासीय परिसर सक्ती का शिलान्यास भूमि पूजन एवं भवनों की आधारशीला रखी गई माननीय मुख्य न्यायाधीपति न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने अपने उद्बोधन में कहा कि न्यायालय को बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार के सहयोग से काम किया जा रहा है और इसके लिए पहल भी शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि हमे राज्य के न्यायालयों में काम करने का बेहतर माहौल प्रदान करना है।
यह परियोजना न्यायिक अधिकारी/कर्मचारियों के लिए न्यायालय भवन एवं आवास प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है ताकि न्यायालय भवन एवं आवास प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पडे। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं इंजीनियरों को इस परियोजना को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा पर पूरा करने के निर्देश दिए कर्मचारियों के लिए सर्वसुविधायुक्त रहवासी काॅलोनी उत्साहवर्धक एवं नयी उर्जा का संचार करने वाली होती है।




