Home Chhattisgarh लम्बे इंतजार के बाद कल पीएम मोदी करेंगे भिलाई में नौनिर्मित आईआईटी...

लम्बे इंतजार के बाद कल पीएम मोदी करेंगे भिलाई में नौनिर्मित आईआईटी का वर्चुअली उद्घाटन

62
0

प्रधानमंत्री भिलाई के आईआईटी का उद्घाटन करेंगे

भिलाई : लम्बे इंतजार के बाद फ़रवरी माह की 20 तारीख को आईआईटी भिलाई का उद्घाटन होने जा रहा है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली आईआईटी का उद्घाटन करेंगे।वे इस दौरान जम्मू में होंगे और समारोह से वर्चुअली जुड़ेंगे।इस तरह पीएम आईआईटी का ऑनलाइन लोकार्पण करेंगे।आईआईटी भिलाई में ही लोकार्पण का यह पूरा कार्यक्रम आयोजित होगा।इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे जबकि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और भाजपा के बड़े पदाधिकारी भी समारोह में शिरकत करेंगे।

आपको बता दे की मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन भारत सरकार के सचिव के संजय मूर्ति ने आईआईटी भिलाई को 15 फरवरी को एक पत्र जारी किया है।पत्र के माध्यम से आईआईटी भिलाई को उद्घाटन संबंधी सूचना दी गई है।पीएम जम्मू से श्रीनगर तक दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज के लोकार्पण के दौरान आईआईटी भिलाई का उद्घाटन करेंगे।बता दें कि आईआईटी भिलाई 358 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। 879.22 करोड़ की लागत से बिल्डिंग और अन्य कार्य कराए गए हैं।2500 विद्यार्थियों की क्षमता आईआईटी की है।वर्तमान में 700 विद्यार्थी यहां पढ़ रहे हैं।लम्बे इंतज़ार के बाद अब जाकर भिलाई के आईआईटी के उद्घाटन का कार्यक्रम तय हुआ हैं।छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले को भिलाई इस्पात संयंत्र के नाम से पूरे देश भर में जाना जाता था।लेकिन अब दुर्ग जिले की पहचान इसके अलावा आईआईटी के कारण भी होने वाली है। छत्तीसगढ़ के भिलाई में देश का 23वां आईआईटी बनकर तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here