Home Chhattisgarh सत्यनारायण कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय कोहका में फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर...

सत्यनारायण कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय कोहका में फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर वाले ने फाइनल वालों को दी विदाई

62
0

तिल्दा नेवरा: फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर वाले विद्यार्थियों द्वारा सत्र 2023 -2024 के फाइनल विद्यार्थियों को विदाई दी गई, जिसमें मुख्य अतिथि मनीष शर्मा कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्षदीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुईl इसके पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। मनीष शर्मा ने अपने उत्बोधन में कहा कि हमें हर पल कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए। अनुभव ही सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं वक्तव्य में कहा कि शिक्षक देश के निर्माता हैं क्योंकि वह बच्चों के भविष्य को संवारत हैंl

विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए भी प्रोत्साहित कियाl तत्पश्चात विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के अनुभव सभी के साथ शेयर किए। इसके बाद विद्यार्थियों को अलग-अलग गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। गीत-संगीत, नृत्य के वातावरण में खट्टी- मीठी यादों को समेटे विद्यार्थियों ने एक दूसरे को विदा कहा और फर्स्ट ईयर सेकंड ईयर वालो को वादा किया कि महाविद्यालय में जो भी अनुभव हमने लिए एवं जो कुछ भी सीखा उसका लाभ हम शिक्षक बनकर अपने विद्यार्थियों को अवश्य प्रदान करेंगेl विदाई की बेला में सभी की आंखें नम थी, लेकिन एक उम्मीद की किरण भी थी कि वे आदर्श शिक्षक बनकर शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाएंगेl

विद्यार्थियों में सुधीर ,सुनील,अविनाश, सूर्य, ओम , कृष्ण कुमार कोमल, पायल, नेहा ,गीता, मिथिलेश,राजा, भानू,सोहन , पंकज , अनुराधा , आदि फर्स्ट ईयर सेकंड ईयर फाइनल ईयर वाले भी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here