Home Breaking वार्षिकोत्सव के दौरान देशभक्ति गीत ,मातृभूमि को समर्पित गीत ,और छत्तीसगढ़ी गीतों...

वार्षिकोत्सव के दौरान देशभक्ति गीत ,मातृभूमि को समर्पित गीत ,और छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोहे नन्हे मुन्ने बच्चे

163
0

तिल्दा नेवरा : डॉक्टर खूबचंद बघेल शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ ताराशिव में 10 फरवरी दिन शनिवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर कृष्ण कुमार नायक अध्यक्ष डॉ खूबचंद बघेल शिक्षण संस्थान छत्तीसगढ़ तथा अध्यक्षता ठाकुर राम वर्मा राज प्रधान तिल्दा राज राज, सत्यदेव वर्मा , चोवा राम वर्मा बादल, मनीष कुमार वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत ताराशिव की विशिष्ट अतिथि में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर विद्यापीठ के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।जिसमें देशभक्ति गीत ,मातृभूमि को समर्पित गीत ,तथा छत्तीसगढ़ी गीतों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा बच्चों के भविष्य के लिए माता-पिता का आवाहन करते हुए बताया गया कि, विद्यालय बच्चों के व्यक्तित्व के निर्माण की पहली कड़ी है। जहां बच्चों के मन में विभिन्न प्रकार की भावनाओं का जन्म होता है। चाहे वह धर्म हो या कर्म हो ,संस्कार हो, सभ्यता हो या संस्कृति हो ।यह सभी विद्यालय से ही प्रारंभ होते हैं। कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा मां-बाप का आवाहन करते हुए बच्चों के संस्कार के लिए मोबाइल संस्कृति से दूर रखने तथा अपने बच्चों की भविष्य के निर्माण पर ध्यान देने के लिए आवाहन किया।साथ ही साथ जवाहर नवोदय विद्यालय माना रायपुर में चयनित स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ के 18 बच्चों के लिए संस्थान को धन्यवाद व्यापित किया गया ।वार्षिकोत्सव में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ी गीतों पर थिरकते हुए देश प्रेम ,भक्ति भाव ,राम मय गीतों का प्रदर्शन किया गया ।जिसे उपस्थित जन समुदाय भाव विभोर होकर अनवरत निहारते रहे ।

आरुग कलशा दाई आरूग बाती ओ गीत पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई ।साथ ही साथ चेंदवा बइगा जांजगीर के चंदवा बइगा गीत पर नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों का कार्यक्रम मेंउत्साह वर्धन किया ।कार्यक्रम में आरसी वर्मा ,कृष्ण मुरारी वर्मा, मुरली मनोहर वर्मा ,संतराम वर्मा, टी आर वर्मा ,फेकू राम वर्मा ,टीपी शर्मा ,भगवती प्रसाद वर्मा ,जितेंद्र वर्मा ,मूलचंद वर्मा , केंवरा वर्मा, सरस्वती वर्मा ,संतोषी वर्मा ,विद्या वर्मा ,सरिता वर्मा ,गोपी वर्मा, बाहरू राम वर्मा , रामचंद्र तिवारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here