आरंग: विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आज छत्तीसगढ़ के विकास को रफ्तार देने के लिए विष्णु देव सरकार का पहला बजट पेश किए. विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने नरेंद्र मोदी के विकसित भारत का सपना पूरा करने वाले बजट को पेश की है। बजट में हर वर्ग को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है।@nitinkumar किसी व्यक्ति के ऊपर अन्य करों के रूप में अतिरिक्त भार न पड़े इसके लिए राज्य सरकार ने कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं लगाए हैं।
बल्कि महिला,किसान,युवा,कर्मचारी हर वर्ग को ध्यान में रखकर उनके विकास के लिए काम किए हैं।@nitinkumar मंत्री चौधरी जी ने अपने पहले ही बजट में प्रदेश के साथ हमारे आरंग विधानसभा के लिए भी कई योजनाएं रखे हैं। निश्चित ही साय के इस सरकार में मोदी की गारंटी के साथ लोगों को विकास देखने को मिलेगा।
पिछले 5 सालों में राज्य हो गया है पीछे : विधायक ने कहा कि पिछले 5 साल कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दी थी। शिक्षा के क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो या हर वर्ग को केवल लूटने का काम किए@nitinkumar थे जिसे संवारने का काम छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार करेगी और मोदी जी के गारंटी के साथ 2047 में भारत एक विकसित राष्ट्र बनकर तैयार रहेगा।