हिरमी : भूमि को समस्त जगत की जननी,जगत की पालक माना जाता है इसीलिए हिंदू धर्मग्रंध में धरती को मां का दर्जा दिया गया है ।जब भी किसी नई भूमि पर किसी तरह का निर्माण किया जाए तब भूमि पूजन करते है इसी चलते बाजार पारा हिरमी में यादव समाज का हुवा भूमि पूजन.
यादव समाज के सदस्यों द्वारा भूमि पर साफ सफाई एवम भूमि को शुद्ध किया और श्री फल तोड़कर भूमि पूजा का आगाज किया तथा श्री गणेश भगवान जी की आराधना की ,जिस प्रकार शेषनाग ने अपने फन पर पृथ्वी को उठा रखा है ठीक उसी प्रकार भूमि पूजन में चांदी के नाग एवम कलश की पूजा किए।आज के इस आयोजन में भूमि पूजन में गांव के सभी नागरिक गण सम्मिलित रहे।