ब्रेकिंग न्यूज़: कवर्धा में नक्सलियों का उपस्थिति एक बार फिर सामने आई है. लंबे समय बाद एक बार फिर पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुआ। यह मुठभेड़ चिल्फी थाना के माराड़बरा के जंगल मे हुआ। पुलिस को सूचना मिली थी कि माराडबरा के जंगल मे वर्दीधारी नक्सली उपस्थित है। जिसके बाद पुलिस सर्चिंग में निकले थे तभी पहले से एम्बुश लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस की ओर फायरिंग किये इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग किये जहां पुलिस व नक्सलियों की ओर से आधे घंटे तक जवाबी फायरिंग हुआ। इसके बाद पुलिस को भारी पड़ते देख नक्सली जंगल की ओर भाग गए। इसके बाद घटना स्थल से पुलिस ने नक्सली पर्चा,साहित्य सहित बड़ी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया है वही इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों की घायल होने की सूचना मिल रही है।
ये नक्सली थे शामिल चिल्फी थाना के माराडबरा जंगल मे पुलिस के साथ जिन नक्सलियों का मुठभेड़ हुआ इसमें बोड़ला एरिया कमेटी के समर,नवीन,जरीना एवं 5 अन्य बंदूकधारी नक्सली शामिल थे।जो लंबे से बोड़ला एरिया कमेटी के नक्सल संगठन में सक्रिय है।
डीजीपी के बैठक का असर 4 जनवरी को छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा ने महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के MMC जोन के एसपी,आईजी के साथ कवर्धा में बैठक कर नक्सल विरोधी गतिविधियों को तेज करते हुए तीनो राज्य के पुलिस को सयुंक्त रूप से सर्चिंग करते हुए बस्तर की तरह यहां भी नक्सलियों के माँद में घुसकर कार्यवाही करने की सहमति बने थे।इसके बाद कवर्धा में यह कार्यवाही देखने को मिला है।