न्यूज डेस्क: फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है क्योंकि इस महीने में ना सिर्फ मौसम बहुत सुहावना होता है, बल्कि इस दौरान गार्डन में फूलों की बहार भी आ जाती है। इसी महीने में साल का सबसे रोमांटिक हफ्ता भी आता है जिसकी शुरुआत होती है रोज डे से.
अक्सर यह माना जाता है कि विक्टोरियन लोग अपने स्नेह की निशानी के रूप में गुलाब देकर एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार दिखाने वाले पहले व्यक्ति थे. तब से, 7 फरवरी को गुलाब दिवस के रूप में मान्यता दी गई है, जो गुलाब देने और प्राप्त करने का जश्न मनाने का दिन है.
वैसे तो रोज डे के दिन पार्टनर को फ्रेश गुलाब का फूल दिया जाता है.लेकिन ये फूल कुछ दिन में सड़ जाता है और ना चाहते हुए भी अपने प्यार के दिए हुए गुलाब को आपको फेंकना पड़ता है.
लाल रंग प्यार, जुनून और रोमांस का प्रतीक है. जोड़े स्नेह के संकेत के रूप में गुलाबी गुलाब बदलते हैं और वेलेंटाइन डे के सप्ताह भर चलने वाले उत्सव की शुरुआत करते हैं. चाहे वह एक गुलाब हो या गुलदस्ता, यह भाव स्नेह और स्नेह की तीव्रता के बारे में बहुत कुछ बताता है।