वाराणसी उत्तर प्रदेश: श्रद्धालू ज्ञानवापी परिसर में पूजा करने पहुंचे. परिसर के बाहर सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं. ज्ञानवापी में पूजा की अनुमति दिए जाने के खिलाफ मुस्लिम पक्ष द्वारा दायर याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा।
1669 में औरंगजेब ने इसे तुड़वा दिया और इसकी जगह ज्ञानवापी मस्जिद बनाई. अभी वहां पर जो काशी विश्वनाथ मंदिर है, उसे इंदौर की रानी अहिल्याबाई होल्कर ने बनवाया था. काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद आपस में सटे हुए हैं, लेकिन उनके आने-जाने के रास्ते अलग-अलग दिशाओं में हैं।