Home Breaking कौन है लता मंगेशकर,आज उन्हें क्यों याद किया जा रहा है,क्या है...

कौन है लता मंगेशकर,आज उन्हें क्यों याद किया जा रहा है,क्या है लता की जीवन कहानी….पढ़िए पूरी खबर

52
0

न्यूज डेस्क: लता मंगेशकर भारत की सबसे लोकप्रिय और आदरणीय गायिका थी. जिनका छः दशकों का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा पड़ा है. हालाँकि लता ने लगभग तीस से ज्यादा भाषाओं में फ़िल्मी और गैर-फ़िल्मी गाने गाये हैं लेकिन उनकी पहचान भारतीय सिनेमा में एक पार्श्वगायिका के रूप में रही है.

महाराष्ट्र में एक थिएटर कंपनी चलाने वाले अपने ज़माने के मशहूर कलाकार दीनानाथ मंगेशकर की बड़ी बेटी लता का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में हुआ.

कहते हैं कि लता मंगेशकर डूंगरपुर राजघराने के महाराजा राज सिंह को बेहद पसंद करती थीं और राज सिंह भी लता को पसंद करते थे. दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और दोनों एक-दूसरे को प्यार करने लगे थे. राज सिंह लता के भाई ह्रदयनाथ मंगेशकर के दोस्त भी थे. लता और राज की मुलाकात ह्रदयनाथ मंगेशकर के जरिए ही हुई थी.

लता मंगेशकर को सबसे बड़ा ब्रेक फिल्म महल से मिला. उनका गाया “आयेगा आने वाला” सुपर डुपर हिट था. लता मंगेशकर अब तक 20 से अधिक भाषाओं में 30000 से अधिक गाने गा चुकी हैं. लता मंगेशकर ने 1980 के बाद से फ़िल्मो में गाना कम कर दिया और स्टेज शो पर अधिक ध्यान देने लगी.

कहा जाता है कि लता मंगेशकर ने अपने छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी के चलते कभी शादी नहीं की थी. एक इंटरव्यू में लता की बहन मीनाताई मंगेशकर ने इसका खुलासा किया था. मीनाताई ने कहा था- सबकुछ था लता के पास, पर हम लोग भी थे ना. वो हम लोगों को छोड़कर कुछ नहीं कर सकती थीं.

भारतीय सेना और राष्ट्र को श्रद्धांजलि के रूप में, लता मंगेशकर ने अपना आखिरी गीत, सौगंध मुझे इस मिट्टी की , रिकॉर्ड किया, जिसे मयूरेश पई ने संगीतबद्ध किया था। भारत की स्वर कोकिला मानी जाने वाली प्रसिद्ध भारतीय गायिका लता मंगेशकर ने रविवार, 6 फरवरी, 2022 को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली।

आज लता को याद करते हुए कहा कि भारतीय सिने जगत की महान विभूति, अद्भुत गायिका, ‘स्वर कोकिला’ लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। भारत रत्न से सम्मानित स्व. लता मंगेशकर के सुरीले गीतों को याद करते हुए साय ने कहा कि लता दीदी की सुरीली आवाज़ और उनके गीत सदैव अविस्मरणीय रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here